इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से बाहर निकाला था, अब डबल सेंचुरी जड़कर अपनी जगह का ठोका दावा

Mayank Agarwal scores double century: भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए इन दिनों होड़ मची हुई है। रणजी ट्रॉफी में आए दिन कोई ना कोई धुरंधर अपने कमाल से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर रहा है। ताजा नाम कर्नाटक के मयंक अग्रवाल का है जिन्होंने शानदार डबल सेंचुरी जड़कर केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बढ़त दिलाई।

मयंक अग्रवाल (BCCI- File)

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल के नाबाद दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच ने गुरुवार को यहां केरल के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। कर्नाटक ने सुबह दो विकेट पर 137 रन से आगे खेलते हुए कप्तान अग्रवाल के 360 गेंदों पर बनाए गए 208 रन की मदद से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 410 रन बनाए। केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे।

अग्रवाल ने अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने एसजे निकिन जोस (54) के साथ 151 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों के अलावा श्रेयस गोपाल ने 48 रन का योगदान दिया। अग्रवाल और गोपाल ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरत 47 और शुभांग हेगडे आठ रन पर खेल रहे थे।

उधर पुदुचेरी में झारखंड ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पुदुचेरी के 231 रन के जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी में 412 रन बनाए। उसकी तरफ से विराट सिंह ने 124 और सौरभ तिवारी ने 116 रन का योगदान दिया। पुदुचेरी के लिए सागर उदेशी ने 118 रन देकर आठ विकेट लिए।

End Of Feed