स्कॉटलैंड की टीम की स्पॉन्सर बनी भारत की ये मशहूर दूध कंपनी, हाल में बड़ी चर्चा में रही

Nandini Milk become Scotland sponsor: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान चर्चा का विषय बनी नंदिनी डेयरी कंपनी की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी एंट्री हो गई है। आगामी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड ने कर्नाटक की ‘नंदिनी’ डेयरी को अपना आधिकारिक प्रायोजक बनाने की भी घोषणा की है।

scotland cricket team

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Nandini Milk become Scotland sponsor: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इसी के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कर्नाटक की ‘नंदिनी’ डेयरी को अपना आधिकारिक प्रायोजक बनाने की भी घोषणा की है।‘नंदिनी’ का ‘लोगो’ दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की पुरुष टीम की शर्ट की बाजू पर बना होगा। ये भारतीय ब्रांड के लिए एक बड़ी बात है। ये पहली बार होगा जब नंदिनी ब्रांड किसी विदेशी क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करेगा।

स्कॉटलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि - 'क्रिकेट स्कॉटलैंड और कर्नाटक दुग्ध महासंघ को यह घोषित करने में काफी खुशी हो रही है कि ‘नंदिनी’ डेयरी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में स्कॉटलैंड पुरुष टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगी।' ब्रांड का नाम और ‘लोगो’ कन्नड़ भाषा में लिखा है जो बुधवार को लांच हुई खिलाड़ियों की टी शर्ट पर देखा जा सकता था।

कर्नाटक चुनाव के दौरान चर्चा में आई थी कंपनी

नंदिनी मिल्क वर्तमान में कर्नाटक का बड़ा ब्रांड है, जिसकी राज्य में 22 हजार से अधिक गांवों तक पहुंच है। इसके साथ ही इससे 24 लाख से अधिक मिल्क प्रोड्यूसर सदस्य जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन 84 लाख किलों से अधिक दूध की खरीद होती है। पिछले साल हुए कर्नाटक चुनावों में इसकी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल चुनाव के समय अमूल ने कर्नाटक में एंट्री की घोषणा की थी जिसके बाद अमूल और नंदनी में बवाल मच गया था। अमूल मिल्क की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया और कांग्रेस के नेताओं ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर अमूल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कई नेताओं ने नंदिनी डेयरी का दूध भी पिया और कर्नाटक की सबसे बड़ी दूध विक्रेता कंपनी का समर्थन किया।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited