T20 World Cup 2022, Hat-trick: यूएई के कार्तिक मयप्पन ने किया कमाल, श्रीलंका के खिलाफ ली हैट्रिक

Karthik Meiyappan hat-trick, UAE vs SL, T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका और यूएई के बीच खेले गए ग्रुप मैच में यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने इतिहास रच दिया है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली जो इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी साबित हुुई।

कार्तिक मयप्पन ने ली हैट्रिक (ICC)

ICC T20 World Cup 2022, Karthik Meiyappan hat-trick: श्रीलंका और यूएई के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसको एक अनोखी स्थिति का सामना करना पड़ा। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन तो बना लिए लेकिन इस बीच उन्हें यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन के कहर का सामना भी करना पड़ा।
श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसंका ने 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि उसके बाद कुसल मेेंडिस ने 18 और धनंजय डी सिल्वा ने 33 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद अचानक उनकी पारी लड़खड़ा गई। इसकी मुख्य वजह बने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिनर कार्तिक मयप्पन जिन्होंने हैट्रिक लेकर नया इतिहास रच दिया।
मामला पारी के 15वें ओवर का है। इस ओवर की चौथी गेंद पर राजपक्षे (5) को काशिफ के हाथों कैच कराते हुए अपना पहला विकेट झटका। इसके बाद अगली ही गेंद पर चरिथ असलंका शून्य पर विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए। जबकि अगली व ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को शून्य पर बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
End Of Feed