IPL में भी होना चाहिए आरक्षण, कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने उठाई मांग
Local players reservation in IPL: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद आईपीएल में लोकल खिलाड़ियों के आरक्षण की मांग उठाई है। उनके मुताबिक हर टीम की प्लेइंग 21 में एक लोकल खिलाड़ी जरूर होना चाहिए।
कार्ति चिदंबरम (फोटो- BCCI/X)
Local players reservation in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और प्लेऑफ के लिए सारी टीमें पक्की हो गई है। 2008 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट हर तरफ पॉपुलर है और इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को पहचान दी है। आईपीएल में अलग-अलग राज्यों और शहरों के नाम पर टीमें रहती है और ये फ्रेंचाइज वहां की पहचान बन जाती है। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है टीमों में उन शहरों या राज्यों के प्लेयर्स ही मौजूद नहीं रहते हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने बीसीसीआई से अनोखी मांग उठाई है।
दरअसल कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद आईपीएल को लगातार हो रही चर्चा के बाद एक्स पर अपने विचार साझा किए हैं। कार्ति चिदंबरम के मुताबिक शहरों ने टीमों के साथ एक खास रिश्ता बनाया है लेकिन सिर्फ नाम काफी नहीं है वहां के प्लेयर्स भी टीम में जरूर रहना चाहिए। बीसीसीआई को एक कोटा तय करना चाहिए।
आईपीएल में मिलना चाहिए आरक्षण
कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर कहा कि 'हालाँकि मुझे क्रिकेट पसंद है, मैं देखता नहीं हूं @आईपीएल। यह बहुत स्पष्ट है कि शहरों ने उन टीमों के साथ एक बंधन बनाया है जो अपना नाम रखते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, नाम के अलावा शहर से कोई अन्य संबंध नहीं है, मुझे लगता है कि प्लेइंग 11 में एक स्थानीय खिलाड़ी को रखना अनिवार्य होना चाहिए।'
आरसीबी ने सीएसके को हराया
बता दें कि कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु से चुनाव लड़ रहे हैं जहां की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को एक रोमांचक मैच में हरा दिया है। यह बैंगलोर की लगातार छठी जीत थी, जिसने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 218/5 का मजबूत स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को 191/7 पर रोककर 15 सीज़न में नौवीं बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई। चौथे स्थान पर रहने के बाद आरसीबी अब 24 मई को एलिमिनेटर खेलेगी। इस मैच में उनका मुकाबला उस टीम से होगा जो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited