करुण नायर ने कर दिया कमाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Karun Nair Creates History: आईपीएल से पहले भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने यह रिकॉर्ड लिस्ट-ए में अपने नाम किया है।
करुण नायर। (फोटो- Twitter)
Karun Nair Creates History: भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में अंततः अपना विकेट गंवा बैठे।
308 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, नायर ने 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके कारण वे टूर्नामेंट के चौथे मैच में पहली बार आउट हुए। उनकी पारी और सलामी बल्लेबाज यश राठौड़ के शतक ने टीम की जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।
नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार 527 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन ने 2010 में बनाया था। अपनी पारी के अंत तक, उन्होंने 542 रन बना लिए थे, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
33 वर्षीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उनके ऐतिहासिक रन की शुरुआत जम्मू और कश्मीर के खिलाफ़ नाबाद 112 रनों की पारी से हुई, जिसमें उन्होंने एक सफल लक्ष्य का पीछा किया। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी खेली और लगातार शतकों के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ। चंडीगढ़ के खिलाफ़ नाबाद 163 रन और तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन की शानदार पारी।
नायर के लगातार प्रदर्शनों ने न केवल विदर्भ को अपराजित रहने में मदद की, बल्कि टीम को 16 अंकों के साथ ग्रुप ई में शीर्ष पर भी पहुंचाया। पारी को संभालने, इच्छानुसार रन बनाने और अपनी टीम को जीत दिलाने की उनकी क्षमता एक नेता और बल्लेबाज के रूप में उनके अपार महत्व को रेखांकित करती है। नायर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited