करुण नायर ने कर दिया कमाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Karun Nair Creates History: आईपीएल से पहले भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने यह रिकॉर्ड लिस्ट-ए में अपने नाम किया है।

करुण नायर। (फोटो- Twitter)

Karun Nair Creates History: भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में अंततः अपना विकेट गंवा बैठे।

308 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, नायर ने 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके कारण वे टूर्नामेंट के चौथे मैच में पहली बार आउट हुए। उनकी पारी और सलामी बल्लेबाज यश राठौड़ के शतक ने टीम की जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार 527 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन ने 2010 में बनाया था। अपनी पारी के अंत तक, उन्होंने 542 रन बना लिए थे, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

End Of Feed