शतकों की झड़ी लगा रहे 33 वर्षीय खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं की नजर, 8 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

Karun Nair return: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे सितारे रहे हैं जो कि अच्छी शुरुआत के बाद अचानक गायब हो जाते हैं इन्हीं में करुण नायर का भी नाम शामिल है जो कि तिहरा शतक जड़ने के बाद गायब हो गए। हालांकि अब वे दोबारा वापसी कर सकते हैं।

Karun nair x

करुण नायर (फोटो- X)

Karun Nair return: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार बदलावों के दौर से गुजर रही है। कई युवा चेहरे आ रहे हैं और दिग्गज बाहर जा रहे हैं। टेस्ट टीम में भी कई बदलाव देखे गए लेकिन इसका नतीजा अभी तक अच्छा नहीं दिखा है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में भी हार गई। ऐसे में जहां मौजूदा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं चयनकर्ताओं की नजर डोमेस्टिक में अच्छा खेलने वाले एक सितारे पर जाती नजर आ रही है।

करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के बाद भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एक आश्चर्यजनक दावेदार के रूप में उभरे हैं। छह पारियों में 664 रन के साथ, नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने लगातार चार शतक बनाए हैं, जो 50 ओवर के प्रारूप में इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नायर अब अपने हरफनमौला खेल और स्पिन को अच्छी तरह से खेलने की क्षमता के कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रडार पर हैं।

टेस्ट में जड़ चुके तिहरा शतक

करुण नायर का नाम सुनते ही फैंस को उनका तिहरा शतक याद आ जाता है। नायर ने 2016 में चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। कुल मिलाकर, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले और सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ़ 303 रनों की पारी के अलावा, वह कभी भी अर्धशतक नहीं बना पाए। ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया।

विदर्भ में आते ही चमकी किस्मत

2022-23 सीज़न में कर्नाटक की टीम से बाहर होने के बाद नायर ने एक उल्लेखनीय बदलाव किया है। विदर्भ में शामिल होने के फैसले ने उनके करियर को बदल दिया है।नायर ने अक्षय वाडकर की अगुवाई वाली टीम को 2023-24 रणजी ट्रॉफी के फ़ाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 40.58 की औसत से दो शतकों के साथ 690 रन बनाए। चल रही 2024-25 रणजी ट्रॉफी में, उन्होंने छह पारियों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited