शतकों की झड़ी लगा रहे 33 वर्षीय खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं की नजर, 8 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

Karun Nair return: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे सितारे रहे हैं जो कि अच्छी शुरुआत के बाद अचानक गायब हो जाते हैं इन्हीं में करुण नायर का भी नाम शामिल है जो कि तिहरा शतक जड़ने के बाद गायब हो गए। हालांकि अब वे दोबारा वापसी कर सकते हैं।

करुण नायर (फोटो- X)

Karun Nair return: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार बदलावों के दौर से गुजर रही है। कई युवा चेहरे आ रहे हैं और दिग्गज बाहर जा रहे हैं। टेस्ट टीम में भी कई बदलाव देखे गए लेकिन इसका नतीजा अभी तक अच्छा नहीं दिखा है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में भी हार गई। ऐसे में जहां मौजूदा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं चयनकर्ताओं की नजर डोमेस्टिक में अच्छा खेलने वाले एक सितारे पर जाती नजर आ रही है।

करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के बाद भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एक आश्चर्यजनक दावेदार के रूप में उभरे हैं। छह पारियों में 664 रन के साथ, नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने लगातार चार शतक बनाए हैं, जो 50 ओवर के प्रारूप में इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नायर अब अपने हरफनमौला खेल और स्पिन को अच्छी तरह से खेलने की क्षमता के कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रडार पर हैं।

टेस्ट में जड़ चुके तिहरा शतक

करुण नायर का नाम सुनते ही फैंस को उनका तिहरा शतक याद आ जाता है। नायर ने 2016 में चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। कुल मिलाकर, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले और सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ़ 303 रनों की पारी के अलावा, वह कभी भी अर्धशतक नहीं बना पाए। ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया।

End Of Feed