डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब

विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से बैटिंग करने वाले करुण नायर ने भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 752 रन बनाये।

करुण नायर (साभार-TNN)

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ करुण नायर बल्ले से गदर काटे हुए हैं। किसी भी बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका दिए जाने के लिए जो करना चाहिए नायर वह सब कुछ कर रहे हैं। अगर इसके बावजूद भी उन्हें आने वाले समय में टीम में मौका नहीं मिलता है तो घरेलू क्रिकेट का पैमाना महज एक बेईमानी होगी और कुछ नहीं।

3 साल पहले जब करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा था तब उस वक्त यह सवाल उठे थे कि टीम में परफॉर्मेंस के दम पर वापसी करने की चाह रखनी चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में मौका पा लेना आसान काम नहीं और अब करुण नायर वहीं कर रहे हैं।

विजय हजारे में गजब की बैटिंग

लंबे इंतजार करूण नायर का बल्ला मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है। उनकी टीम को उनसे बस एक पारी की उम्मीद होगी। बीते 6 पारी में 5 शतक लगाने वाले करुण नायर के मन में एक सपना आज भी पल रहा है और वो यह कि वह भारत की जर्सी दोबारा पहनना चाहते हैं तो टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं।

End Of Feed