डियर क्रिकेट एक मौका और दे दो, 752 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर वापसी करने के लिए है बेताब
विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से बैटिंग करने वाले करुण नायर ने भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 752 रन बनाये।
करुण नायर (साभार-TNN)
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ करुण नायर बल्ले से गदर काटे हुए हैं। किसी भी बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका दिए जाने के लिए जो करना चाहिए नायर वह सब कुछ कर रहे हैं। अगर इसके बावजूद भी उन्हें आने वाले समय में टीम में मौका नहीं मिलता है तो घरेलू क्रिकेट का पैमाना महज एक बेईमानी होगी और कुछ नहीं।
3 साल पहले जब करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा था तब उस वक्त यह सवाल उठे थे कि टीम में परफॉर्मेंस के दम पर वापसी करने की चाह रखनी चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में मौका पा लेना आसान काम नहीं और अब करुण नायर वहीं कर रहे हैं।
विजय हजारे में गजब की बैटिंग
लंबे इंतजार करूण नायर का बल्ला मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है। उनकी टीम को उनसे बस एक पारी की उम्मीद होगी। बीते 6 पारी में 5 शतक लगाने वाले करुण नायर के मन में एक सपना आज भी पल रहा है और वो यह कि वह भारत की जर्सी दोबारा पहनना चाहते हैं तो टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं।
नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 752 रन बनाये। ये वही करूण नायर हैं जिन्होंने तीन साल पहले लिखा था ,‘‘ डियर क्रिकेट, प्लीज मुझे एक मौका और दे दो ।’’ चैंपियंस ट्रॉफी में तो मुश्किल है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्हें मौका देने पर पर चयनकर्ता विचार कर सकते हैं।
नायर ने पीटीआई से कहा ,‘‘ भारत के लिये खेलने का सपना हमेशा रहा है। वह सपना अभी भी पल रहा है। हम इसी के लिये खेलते हैं। एकमात्र लक्ष्य देश के लिये खेलना है।’’अपने कैरियर में कई उतार चढाव झेल चुके नायर बहुत आगे की नहीं सोचना चाहते। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी वापसी है । मुझे इस लय को जारी रखना है ।हर मैच में रन बनाने हैं । मैं इतना ही कर सकता हूं । सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक चयन नहीं होता, यह सपना ही है । लेकिन मैं एक समय पर एक ही पारी पर फोकस करना चाहूंगा ।’’
कैसे फॉर्म में लौटे करुण नायर
यह पूछने पर कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि वापस रन बन रहे हैं, 33 वर्ष के नायर ने कहा ,‘‘ मैने कुछ अलग नहीं किया । कोई राज नहीं है । यह बरसों की मेहनत और सब्र का फल है । हर दिन मैं एक नयी चुनौती की तरह लेता हूं और कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं ।’’ एक ऐसा भी समय था जब वह अपने भविष्य को लेकर आशंकित थे क्योंकि घरेलू मैचों और आईपीएल में रन नहीं बन रहे थे।
इस बारे में नायर ने कहा ,‘‘अगर मैं कहूं कि डरा नहीं था तो वह झूठ होगा । हर किसी को ऐसा ही महसूस होता होगा लेकिन मैने कभी नहीं सोचा कि मेरा कैरियर खत्म हो जायेगा । मैं इतना ही सोचता था कि यह किस दिशा में जा रहा है, मैं क्या कर रहा हूं, ऐसा क्यो हो रहा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘उस दौर से बाहर आने में समय लगा और फिर मैने खुद से कहा कि नये सिरे से आगाज करना होगा । मैने खुद को कुछ समय दिया और अपने बारे में और अपने खेल के बारे में काफी कुछ सीखा । मैं उन सीखों के लिये शुक्रगुजार हूं , उनके बिना यहां इस स्थिति में नहीं होता ।’ नायर ने यह भी कहा कि कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिये खेलने का फैसला भी सही रहा । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे विदर्भ के लिये खेलने का मौका मिला । उन्होंने मुझे जो मंच और माहौल दिया, उसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंचता ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited