विराट कोहली का वीडियो वायरल, कटरीना कैफ से जुड़े पल को बताया था सबसे बड़ा ऑफ द फील्ड मूमेंट[VIDEO]
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने विराट कोहली की सोशल मीडिया पर तारीफ क्या कर दी विराट का सालों पुराना एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें वो कैट से जुड़े पल को अपना सर्वश्रेष्ठ ऑफ द फील्ड मूमेंट करार देते दिख रहे हैं।
विराट कोहली और कैटरीना कैफ
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने को तैयार है। ऐसे में टीम इंडिया और उसके प्लेयर्स को क्रिकेट प्रशंसकों और फिल्मी हस्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के जाने माने लोगों से फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। रविवार 19 नवंबर, 2023 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत दोपहर दो बजे शुरू हो जाएगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस महामुकाबले के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ ने विराट कोहली की सोशल मीडिया पर सराहना की है।
सुपरस्टार, प्रेरणा और अच्छे पड़ोसी है किंग कोहली
बॉलीवुड अभिनेत्री इन्स्टग्राम पर फैन्स से रूबरू हो रही थीं ऐसे में किसी ने उनसे विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा, तो उन्होंने विराट की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार, प्रेरणा और सबसे प्यारे पड़ोसी करार दिया।
कटरीना कैफ से दो मिनट की मुलाकात है सबसे बड़ा पलकटरीना की तारीफ ने विराट कोहली के फैन्स को उस वीडियो की याद दिला जी जिसमें उन्होंने कई साल पहले कटरीना कैफ के साथ 2 मिनट की मुलाकात को अपना सबसे बड़ा ऑफ द फील्ड मूमेंट बताया था। उसी दौरान विराट ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। विराट ने उस वीडियो में इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि कटरीना कैफ ने मुझसे दो मिनट बात की यही मेरे लिए सबसे बड़ा ऑफ द फील्ड मूमेंट है।
विराट ने मचाया है वर्ल्ड कप में धमाल
विराट कोहली का बल्ला विश्व कप 2023 में जमकर चला है। उन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 711 रन बनाए हैं। जो कि एक विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन का नया रिकॉर्ड है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना 673 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited