अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन वाले भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
भारत के ऑलराउंडर और अजीबोगरीब एक्शन में गेंदबाजी करने वाले केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से धोनी स्टाइल में संन्यास की घोषणा की।
केदार जाधव का संन्यास (साभार-ICC)
अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन वाले भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले केदार ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमश: 1,389 और 122 रन बनाए हैं। उन्हें कभी भी टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। जाधव को टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था।
उन्होंने धोनी स्टाइल में अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए लिखा ' मेरे 1,500 घंटे के इस लंब करियर में प्यार और समर्थन देने के लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर्ड समझा जाए। जाधव आईपीएल में धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेल चुके हैं।
चार टीम के लिए खेल चुके हैं आईपीएल केदार एक दो नहीं 4 टीम के लिए आईपीएल खेले थे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला। जाधव के आईपीएल करियर की बात करें 95 मैच की 81 इनिंग में 1,208 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। हालांकि, उनकी टैलेंट को सम्मान सीएसके में ही मिला जहां साल 2018 में उन्हें 7.80 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, वह उस सीजन पहले ही मैच में इंजर्ड हो गए लेकिन उन्हें आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। IPL में उनकी आखिरी टीम आरसीबी रही। वह आखिरी बार क्रिकेट के इस लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर उतरे थे। इस मुकाबले में उन्होंने 10 गेंद में 12 रन बनाए।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जाधव का प्रदर्शन शानदार रहा। उनके नाम 87 फर्स्ट क्लास मैच में 6,000 रन हैं जिसमें उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। वह आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट में 2023/24 रणजी ट्रॉफी सीजन में महाराष्ट्र के लिए उतरे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited