पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में मिले लापता केदार जाधव के पिता, सोमवार को दर्ज कराई थी रिपोर्ट
Kedar Jadhav: भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सोमवार सुबह से लापता हो गए थे, जिसकी जानकारी केदार जाधव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। बाद में उन्होंने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उन्हें कुछ घंटों के अंदर ही ढूंढ निकाला।
केदार जाधव
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने पिता के लापता होने को लेकर पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी और फिर पुणे शहर के अलंकार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 75 वर्षीय महादेव यादव सोमवार की सुबह बिना बताए अपने घर से निकले थे।
उनके पास न तो कोई मोबाईल था और न ही परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी मिली। जिसके बाद उनके पुत्र और भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने नजदीकि अलंकार पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार 5 फीट 6 इंच लंबे महादेव जाधव के चेहरे के बांयी और सर्जरी का निशान है और वह सफेज शर्ट पहने हुए थे।
पुलिस की मुस्तैदी से मिले केदार के पिता
पुलिस ने हाई-प्रोफाइल मामले को देखते हुए फौरन उन्हें ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी और बड़ी ही मुस्तैदी से उन्हें चंद घंटों में ही ढूंढ निकाला। पुणे के कोथराड पुलिस को यह सफलता मिली। इस पूरे मामले में खुद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे ने पुष्टि की।
2020 से टीम से बाहर हैं केदार
केदार जाधव के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जाधव ने 73 वनडे मैच में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं। जाधव के पास आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने 93 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 22.15 की औसत से उन्होंने 1,196 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited