पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में मिले लापता केदार जाधव के पिता, सोमवार को दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Kedar Jadhav: भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सोमवार सुबह से लापता हो गए थे, जिसकी जानकारी केदार जाधव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। बाद में उन्होंने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उन्हें कुछ घंटों के अंदर ही ढूंढ निकाला।

केदार जाधव

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने पिता के लापता होने को लेकर पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी और फिर पुणे शहर के अलंकार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 75 वर्षीय महादेव यादव सोमवार की सुबह बिना बताए अपने घर से निकले थे।

उनके पास न तो कोई मोबाईल था और न ही परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी मिली। जिसके बाद उनके पुत्र और भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने नजदीकि अलंकार पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार 5 फीट 6 इंच लंबे महादेव जाधव के चेहरे के बांयी और सर्जरी का निशान है और वह सफेज शर्ट पहने हुए थे।

पुलिस की मुस्तैदी से मिले केदार के पिता

End Of Feed