एमएस धोनी के फार्महाउस पर समय बिताकर खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, 'सुनेहरी' रही आकर्षण का केंद्र

Kedar Jadhav meeting MS Dhoni: केदार जाधव ने एमएस धोनी से फार्महाउस पर मुलाकात की और दोनों को चाय की चुस्‍की का स्‍वाद लेते हुए देखा गया। केदार जाधव ने इंस्‍टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर की है। एमएस धोनी आईपीएल 2023 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे।

एमएस धोनी

मुख्य बातें
  • केदार जाधव ने एमएस धोनी से मुलाकात करके खुशी जताई
  • केदार जाधव और एमएस धोनी आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं
  • एमएस धोनी आईपीएल 2023 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे

रांची: भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी से फार्महाउस पर मुलाकात की खुशी जाहिर की है। भारतीय क्रिकेटरों ने सुनेहरी से भी मुलाकात कराई, जिसने चर्चा बटोरी। धोनी और जाधव को इस दौरान चाय की चुस्‍की का लुत्‍फ उठाते हुए देखा गया और दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्‍कान थी।

संबंधित खबरें

केदार जाधव ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'माही भाई और मैं सुनेहरी के साथ। फार्महाउस पर एक अच्‍छा दिन बिताया।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed