एमएस धोनी के फार्महाउस पर समय बिताकर खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, 'सुनेहरी' रही आकर्षण का केंद्र
Kedar Jadhav meeting MS Dhoni: केदार जाधव ने एमएस धोनी से फार्महाउस पर मुलाकात की और दोनों को चाय की चुस्की का स्वाद लेते हुए देखा गया। केदार जाधव ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर की है। एमएस धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
एमएस धोनी
- केदार जाधव ने एमएस धोनी से मुलाकात करके खुशी जताई
- केदार जाधव और एमएस धोनी आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं
- एमएस धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे
रांची: भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से फार्महाउस पर मुलाकात की खुशी जाहिर की है। भारतीय क्रिकेटरों ने सुनेहरी से भी मुलाकात कराई, जिसने चर्चा बटोरी। धोनी और जाधव को इस दौरान चाय की चुस्की का लुत्फ उठाते हुए देखा गया और दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी।
केदार जाधव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'माही भाई और मैं सुनेहरी के साथ। फार्महाउस पर एक अच्छा दिन बिताया।'
केदार जाधव इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। 37 साल के केदार जाधव आईपीएल 2022 में भी नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। तब केदार जाधव की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी। पता हो कि केदार जाधव ने चेन्नई सुपरकिंग्स में कुछ सीजन धोनी के अंतर्गत खेले हैं और फिर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया।
वहीं एमएस धोनी की जहां तक बात है तो आईपीएल के आगामी सीजन में वो चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ इसकी पुष्टि कर चुके हैं। पतो हो धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीते थे।
हालांकि, पिछले साल कप्तानी में बदलाव के बाद सीएसके की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। पिछले साल रवींद्र जडेजा को सीजन से पहले कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते जडेजा ने धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited