IPL 2024: इन भारतीय खिलाड़ियों का अधूरा रह जाएगा आईपीएल 2024 खेलने का सपना, ऑक्शन में बिकना मुश्किल
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कुछ ही दिन का समय बचा है और अभी से कौन सा खिलाड़ी बिकेगा या अनसोल्ड रहेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
आईपीएल ऑक्शन 2024
1. केदार जाधव
केदार जाधव लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें पिछले साल आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था हालांकि वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रखी है ऐसे में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है।
2. हर्षल पटेल आरसीबी के साथ लंबे समय तक रहने वाले हर्षल पटेल को टीम ने रिलीज कर दिया है। वे भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने बिक्री के लिए कीमत 2 करोड़ रखी है। इस ऊंचे प्राइज पर उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है। अगर उनकी कीमत कम होती तो शायद स्लो ओवर स्पेशलिस्ट पर बोली लग सकती थी।
3. केएस भरत
केएस भरत को हाल ही में गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज किया गया है। वे आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। भरत भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में उन्हें इस साल आईपीएल में कोई भी खरीददार मिलना काफी मुश्किल है।
4. करुण नायर
टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़कर चर्चाओं में आए करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। नायर का आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी टीम शायद ही उन पर दांव खेले।
5. धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। 34 वर्षीय गेंदबाज लंबे समय से टीम से बाहर है। उनका करियर लगातार ढलान पर है ऐेसे में कोई भी खरीददार मिलना मुश्किल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited