SA20: 'मुश्किल समय में मेरा धर्म ही..' केशव महाराज ने खोला अपनी सफलता का राज
Keshav Maharaj SA 20 Final: द.अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल से पहले अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने एक बार फिर से अपने रामभक्ति का एक नजारा पेश किया है। उन्होंने धर्म को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है।
केशव महाराज (फोटो- Instagram)
Keshav Maharaj: दाहिने हाथ में ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा कड़ा पहनने वाले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के लिए धर्म और अध्यात्म कठिन हालात में उनकी ताकत है।केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने को कहते हैं ।संबंधित खबरें
भारत में वनडे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम’ का स्टिकर लगा था और पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करने वाले संदेश के अंत में लिखा ‘ जय श्री हनुमान ’ ।भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर हाल ही में टेस्ट श्रृंखला के दौरान मैदान पर उतरते समय उन्होंने डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने के लिये कहा था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ ।संबंधित खबरें
मैं धर्म पर रखता हूं विश्वास- केशव महाराज
भारतीय मूल के केशव ने ‘एसए 20 फाइनल’ से पहले इंटरव्यू में कहा कि 'मैं काफी धार्मिक और अध्यात्म में रूचि रखने वाले परिवार से हूं । धर्म और अध्यात्म मुझ पर थोपे नहीं गए लेकिन मैं महसूस करता हूं कि कठिन हालात में यह मुझे मार्गदर्शन और एक दृष्टिकोण देते हैं । मैं अपनी आस्था से काफी जुड़ा हुआ हूं ।मैं घर पर सारे त्योहार मनाता हूं और सभी को संदेश देता हूं कि जीवन में कोई ना कोई आस्था जरूर होनी चाहिये ।'संबंधित खबरें
मैं रामलला के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाउंगा- महाराज
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से वह इतने उत्साहित थे कि उसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था।उन्होंने कहा - 'मैं भगवान राम का अनन्य भक्त हूं और वह खास दिन था । इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत विशेष था । दुनिया में हर जगह एसा नहीं होता और मुझे खुशी है कि यह हुआ । मैं जब भी भारत आया और समय रहा तो अयोध्या जरूर जाना चाहूंगा।'संबंधित खबरें
टी20 वर्ल्ड कप में खास भूमिका निभाएंगे स्पिनर
केशव महाराज का मानना है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी ।उन्होंने कहा - 'विकेट अब बेहतर हो रहे हैं और बाउंड्री छोटी हो रही है । ऐसे में टीम को संतुलन और विविधता के लिये स्पिनर की जरूरत है । उम्मीद है कि टी20 विश्व कप में स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करके आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी भूमिका निभायेंगे ।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited