SA20: 'मुश्किल समय में मेरा धर्म ही..' केशव महाराज ने खोला अपनी सफलता का राज

Keshav Maharaj SA 20 Final: द.अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल से पहले अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने एक बार फिर से अपने रामभक्ति का एक नजारा पेश किया है। उन्होंने धर्म को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है।

केशव महाराज (फोटो- Instagram)

Keshav Maharaj: दाहिने हाथ में ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा कड़ा पहनने वाले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के लिए धर्म और अध्यात्म कठिन हालात में उनकी ताकत है।केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने को कहते हैं ।

संबंधित खबरें

भारत में वनडे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम’ का स्टिकर लगा था और पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करने वाले संदेश के अंत में लिखा ‘ जय श्री हनुमान ’ ।भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर हाल ही में टेस्ट श्रृंखला के दौरान मैदान पर उतरते समय उन्होंने डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने के लिये कहा था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ ।

संबंधित खबरें

मैं धर्म पर रखता हूं विश्वास- केशव महाराज

संबंधित खबरें
End Of Feed