Keshav Maharaj Pooja Video: मैच जीतने के बाद केशव महाराज ने प्रभु श्री राम का जताया आभार, आंखे बंद कर की पूजा

Keshav Maharaj Pooja Video: द.अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज केशव महाराज का भक्ति रुप एक बार फिर से सामने आया है। उन्होंने SA20 में मैच के बाद प्रभु श्री राम को याद किया है। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

Keshav Maharaj Pooja Video

केशव महाराज (फोटो- Instagram)

Keshav Maharaj Pooja Video: द.अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज भगवान श्री राम और हनुमान के बड़े भक्त हैं और उनकी हर समय पूजा करते रहते हैं। महाराज मंदिर तो जाते ही हैं साथ ही स्टेडियम में भी भगवान को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनकी रामभक्ति का ऐसा ही एक वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है जिसमें वे मैच के बाद हाथ जोड़कर आंखे बंदकर मौन पूजा कर रहे हैं। इसे भारतीय फैंस द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।

दरअसल केशव महाराज फिलहाल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भाग ले रहे हैं। उनकी टीम डरबन सुपर जायंट्स ने सोमवार को रोमांचक मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स को मात दे दी। इस जीत के बाद बाकि टीम के खिलाड़ी जहां सेलिब्रेट कर रहे थे वही केशव महाराज भगवान राम की भक्ति में लीन होकर मौन पूजा कर रहे थे। इसका वीडियो उनकी टीम द्वारा शेयर किया गया है।

भगवान राम मेरी सबसे बड़ी ताकत- केशव महाराज

केशव महाराज इससे पहले ही भगवान राम को अपनी शक्ति का स्त्रोत बता चुके हैं। डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है। धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है लेकिन स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited