ICC Player of The Month: साउथ अफ्रीका के केशव महाराज समेत ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट

ICC Player of The Month: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। मेंस क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स और श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे का नाम शामिल है।

केशव महाराज (साभार-Twitter)

ICC Player of The Month: आईसीसी ने गुरुवार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स और श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को पुरुषों के पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि महिलाओं में श्रीलंका की बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा, आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस को चुना गया है।

महाराज, जो अप्रैल 2022 में पहले जीतने के बाद दूसरे प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की दौड़ में हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ हुए टेस्ट की प्रत्येक पारी में चार विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन और दूसरी पारी में शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाज शामिल थे। उन्होंने गयाना में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट चटकाए, जिसमें उनकी टीम 40 रन से जीती।

वेस्टइंडीज के नए गेंदबाज सील्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट लेने के बाद इस पुरस्कार के लिए दावेदार हैं, जिसमें गयाना में लिए गए नौ विकेट शामिल हैं, जिससे उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल करने और वेस्टइंडीज से इस प्रारूप में शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बनने में मदद मिली।

End Of Feed