IND vs SA: 'अगर इससे नहीं निपटे तो बढ़ेगी मुश्किल', केश्व महाराज ने दक्षिण अफ्रीका को चेताया

India vs South Africa 1st T20I: भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्पिनर केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका टीम को नई गेंद से निपटने को लेकर चेताया है। महाराज का कहना है कि अगर टीम इससे नहीं निपटी तो आगे मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 में 5 विकेट 9 रन पर गिर गए
  • स्विंग लेती गेंदों के सामने उसका शीर्ष क्रम बिखर गया था
  • अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में 3 खिलाड़ियों का शिकार किया

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज का मानना है कि उनकी टीम को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना होगा क्योंकि भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में स्विंग लेती गेंदों के सामने उसका शीर्ष क्रम बिखर गया था। भारतीय गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन विकेट) और दीपक चाहर (24 रन देकर दो विकेट) ने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया था जिससे भारत ने बुधवार को यहां आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।

संबंधित खबरें

'हमें कैसी शुरुआत करनी चाहिए'

संबंधित खबरें

महाराज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा विषय है जिस पर हमें बहुत अधिक चर्चा करने की जरूरत है। हालांकि इस पर बात करनी होगी कि हमें कैसी शुरुआत करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'हमारे शुरुआती ओवरों के प्रदर्शन को देखते हुए हमें स्विंग से निपटने के तरीके ढूंढने होंगे। पहले कुछ ओवरों में गेंद बहुत अधिक स्विंग कर रही थी।' महाराज ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 25 और वायने पर्नेल ने 24 रन का योगदान दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed