हर बार देश बेहतर से बेहतर हो रहा है..., इंग्लिश क्रिकेटर हुआ पीएम मोदी का मुरीद, तीसरे कार्यकाल की दी बधाई
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ क्रिकेटर केविन पीटरसन ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है और उनके नेतृत्व में भारत की हो रही तरक्की की सराहना की है।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केविन पीटरसन
नई दिल्ली: भारत में हाल ही में आम चुनाव के नतीजे आए और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलते ही नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। नरेंद्र मोदी को शनिवार को एनडीए की बैठक में दल के नेता चुना गया और 9 जून को शाम 6 बजे पीएम मोदी के शपथग्रहण की तारीख भी तय हो गई। चुनावी दंगल में जीत के बाद नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर केविन पीटरसन ने नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत की बधाई दी है।
लगातार हो रही है भारत की तरक्की
केविन पीटरसन का भारत प्रेम जगजाहिर है। वो अकसर हिंदी में ट्वीट करके इस बात को जाहिर करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को उन्होंने हिंदी में ट्वीट करके चुनावी जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व में भारत की हो रही तरक्की की भी जमकर सराहना की। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी जी भारत का नेतृत्व करने के लिए एक और कार्यकाल हासिल करने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। मैं जब भी भारत आता हूं, देश बेहतर से बेहतर होता जा रहा है। क्या शानदार काम है, सर! शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।
पिछले साल पीएम मोदी से मिले थे पीटरसन
केविन पीटरसन ने पिछले साल पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्हें गणतंत्र दिवस 2022 पर पीएम मोदी से प्रशंसा पत्र भी मिला था। पीएम और पीटरसन के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर संवाद होता रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited