IND vs ENG Key Player Battle: रोहित शर्मा बनाम जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर बनाम कुलदीप यादव खिलाड़ियों की टक्कर साबित करेगी कौन सी टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

Key player battles to watch in IND vs ENG: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस मुकाबले में कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, इस बात का फैसला इन खिलाड़ियों के बीच के टक्कर से होगी।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

भारत-इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला
  • इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
  • गयाना में होगा यह मुकाबला

IND vs ENG Key Player Battle Watch Out: आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के इंतजार को खत्म करने की कोशिश में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। यह लगातार दूसरा मौका है जब टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ रही है। पिछली बार जब दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने आई थी तो टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड से बदला लेने का और नॉकआउट में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का सुनहरा मौका है। इस मुकाबले में वैसे तो बारिश का साया है, लेकिन अगर मुकाबला होता है तो इन खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी।

IND vs ENG Dream11 Today Match , Semi Final | IND vs ENG Today Match Weather Report

विराट कोहली बनाम आदिल रशीद (Virat Kohli vs Adil Rashid)-

विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े मैच में उनसे खास उम्मीद होगी। विराट कोहली का प्रदर्शन इस मैच में कैसा होगा इसका फैसला कुछ हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि वह आदिल रशीद के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। आदिल ने विराट को इंटरनेशनल में सर्वाधिक 9 बार आउट किया है।

IND vs ENG Semi Final Pitch Report: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की पिच कैसी है, यहां क्लिक करके जानिए

जोस बटलर बनाम कुलदीप यादव (Jos Buttler vs Kuldeep Yadav)-

जोस बटलर ने सुपर-8 के आखिरी मैच में यूएसए के खिलाफ 38 गेंद में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में बटलर और कुलदीप यादव के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। कुलदीप ने उन्हें 5 बार अपना शिकार बनाया है। ऐसे में बटलर को सस्ते में पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के पास होगी।

रोहित शर्मा बनाम जोफ्रा आर्चर (Rohit Sharma vs Jofra Archer)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की 41 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए एक चेतावनी है। ऐसे में नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर पर हिटमैन को आउट करने की जिम्मेदारी होगी। रोहित के खिलाफ ऑर्चर का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने रोहित को 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तीन बार आउट किया है। आर्चर ने इस टूर्नामेंट में 7.02 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited