IND vs SA Key Players Battle Watch Out:रोहित शर्मा बनाम केशव महाराज, विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा, अक्षर पटेल बनाम तबरेज शम्सी खिलाड़ियों के बीच की टक्कर तय करेगी कौन उठाएगा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

IND vs SA Key Players Battle Watch Out, Ind vs SA Final Match: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज बारबडोस में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। आज के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल
  • फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों की होगी जंग
  • रोहित के सामने होगी केशव महाराज की चुनौती
IND vs SA Key Players Battle Watch Out in Hindi, Ind vs SA Final Match: करोड़ों भारतीय के सपने को पूरा करने का दिन आ गया है। 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी के लिए तरस रही है टीम इंडिया के पास मौका है कि वह आज इस अवसर को हाथ से न जाने दे। बारबडोस में जब टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका होगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले में जीत उसकी होगी जो फियरलेस क्रिकेट खेल पाएगा। हालांकि, इस मामले में टीम इंडिया बीस साबित हुई है और उसने इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन क्रिकेट खेली है। एक बार फिर फाइनल मुकाबले में उससे उसी प्रकार के खेल की जरूरत है। पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों टीम टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची है।
एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम ने 29 जून को फाइनल में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान को हराया था तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से पटखनी दी थी। लेकिन आज का मुकाबला बिल्कुल अलग है और इन खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस टक्कर में जो बाजी मारेगा उसी की टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी तो आइए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले Key Battle पर जो मैच का रुख तय करेगी ( Top 5 Key Players Battles Watch Out, Ind vs SA Final Match)।

1. विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा (Virat Kohli vs Kagiso Rabada)

विराट कोहली टी20 विश्व कप में 34 मैचों में 1,216 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालाँकि, कोहली का हालिया फॉर्म कुछ और ही कहता है। मौजूदा टूर्नामेंट के सात मैचों में वह केवल 75 रन बना पाए हैं। लेकिन आज उनसे टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। आज के मैच में विराट और कगिसो रबाडा के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। आंकड़ों की बात करें तो कोहली और रबाडा 6 टी20 मैचों में भिड़े हैं जिसमें उन्होंने 7.5 की औसत से रन बनाए हैं। रबाडा एक बार उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं।
End Of Feed