Lanka Premier League 2024(LPL) Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं लंका प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले, ओपनिंग मैच में इन दो टीमों के बीच भिड़ंत
KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024) का आज (01 जुलाई 2024) से आगाज होने जा रहा है। लीग के ओपनिंग मुकाबले में दो धाकड़ टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आइए जानते हैं कि लीग के रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा। (फोटो- Lanka Premier League Twitter)
KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: टी20 वर्ल्ड कप रोमांच अब खत्म होने चुका है। दो दिन बाद ही फटाफट क्रिकेट यानी लंका प्रीमियर लीग 2024 का एक जुलाई 2024 से आगाज होने जा रहा है। लीग के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कैंडी फाल्कन्स और रनरअप दांबुला सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांच होने वाला है और साथ ही दांबुला सिक्सर्स के बाद कैंडी फाल्कन्स से हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका भी है। पिछले सीजन के खिताबी मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला सिक्सर्स को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। पिछले सीजन की बात करें तो कैंडी फाल्कन्स की टीम को लीग मुकाबले में 8 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी। दांबुला सिक्सर्स की टीम को 8 मैचों में से 6 मुकाबले में जीत मिली थी और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर रही थी।
कैंडी फाल्कन्स का स्क्वॉड (Kandy Franchise Squads)
वानिन्दु हसरंगा (कप्तानी), दुष्मंता चमीरा, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हैरिस, एशेन बंडारा, दिनेश चांदीमल, दासुन शनाका, रमेश मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, मोहम्मद हसनैन, पवन रथनायके, चमथ गोमेज़, चतुरंगा डी सिल्वा, कविन्दु पथिरत्ने, लक्षण संदाकन, सम्मू आशान, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली, कसुन राजिथा।
दांबुला सिक्सर्स का स्क्वॉड (Dambulla Sixers Squads)
मोहम्मद नबी (कप्तानी), कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, दानुष्का गुनालथिका, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, लाहिरू मधुशंका, सोनल दिनुशा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्क चैपमैन, सचिथा जयतिलके, तौहीद हृदॉय, निमेश विमुक्ति, असंका मनोज, चामिंडू विक्रमसिंघे।
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स का मुकाबला कब से खेला जाएगा? (KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Match Date)
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स का मुकाबला सोमवार (01 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Match Time)
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स मुकाबले की शुरुआत रात 7.30 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स का मुकाबला कहां खेला जाएगा? (KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Match Venue)
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स का मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Match Live Telecast)
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (KFL vs DS Lanka Premier League 2024 Match Live Streaming)
कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्स मुकाबले को आप फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

KKR vs LSG Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

KKR vs LSG Live, KKR बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: लखनऊ सुपर जायंट्स पहले करेगी बल्लेबाजी, केकेआर की टीम में बड़ा बदलाव

KKR vs LSG Dream11 Prediction: कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB और नए कप्तान की सफलता के पीछे कौन? वो विराट कोहली नहीं, गावस्कर ने बताया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited