'इससे हमारे लेवल का पता चलता है', वेस्टइंडीज के T20 WC से बाहर होने पर दुखी पोलार्ड, बोर्ड को लिया आड़े हाथ

Kieron Pollard on West Indies exit: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज क्वालीफाइंग स्टेज से ही बाहर हो गई। विंडीज के प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने निराशा जाहिर की है।

कीरोन पोलार्ड

निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप 2022 में अभियान क्वालीफाइंग स्टेज में ही समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 42 रन और आयरलैंड ने 9 विकेट से मात दी, जिससे टीम सुपर-12 राउंड में नहीं पहुंच पाई। वेस्टइंडीज को पहले दौर में एकमात्र जीत जिंबाब्वे के खिलफ मिली। कैरेबियाई टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने पर पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड हैरान और दुखी हैं। पोलार्ड ने निराशा जाहिर करते हुए अपने बोर्ड को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इससे क्रिकेट में हमारे लेवल का पता चलता है।

संबंधित खबरें

पोलार्ड ने त्रिनिदाद स्थित रेडियो स्टेशन i95.5 एफएम से कहा, 'थोड़ा हैरान हूं। ईमानदारी से कहूं तो (वेस्टइंडीज) हम अन्य टीमों के खिलाफ लाइन को पार नहीं कर पाए। इससे क्रिकेट में हमारे लेवल का पता चलता है। यह बताता है कि इस समय हमारा क्रिकेट कहां खड़ा है। मुझे यह महसूस होता है। खासकर मुझे खिलाड़ियों के लिए ज्यादा एहसास होता है, क्योंकि उन्हें ही आलोचना का सामना करना पड़ेगा।। सारी गलती उनकी नहीं है।'

संबंधित खबरें

पोलार्ड ने कहा, 'हमारा युवा कप्तान है। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में कुछ ही मैच खेले हैं और फिर वे विश्व कप खेलने चले गए। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है। क्योंकि मुझे कुछ चीजें याद हैं जो पिछले साल इस समय के आसपास कही गई थीं। तब कुछ खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed