T20 World Cup 2024: विंडीज का धाकड़ खिलाड़ी अब इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेगा, जानिए क्या है प्लान

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसको लेकर इंग्लैंड टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। विंडीज के धाकड़ खिलाड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करेंगे।

Kieron Pollard, T20 World Cup 2024

कीरोन पोलार्ड। (फोटो- England Cricket Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड अगले साल कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान बोर्ड एक और नियम लाने की तैयारी में, इस फैसले पर लगेगा विराम

वह उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 टी20 विश्व कप जीता था। उन्होंने अपने करियर में 637 टी20 मैच खेले हैं। ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष कोचिंग टीम में नियुक्त किया गया है।’

IND vs SA Test: वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर लौटे दिग्ग्ज, जमकर बहाया पसीना

इसमें कहा गया, ‘पोलार्ड टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष टीम में सहायक कोच के तौर पर जुड़ेंगे और स्थानीय हालात की जानकारी मुहैया करायेंगे।’ पोलार्ड ने 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है। उन्होंने 101 मैच में 1569 रन बनाये और 42 विकेट झटके। यह आल राउंडर मुंबई इंडिंयस टीम का भी अहम हिस्सा था जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीते थे। पोलार्ड हालांकि मुंबई इंडियंस टीम को छोड़ चुके हैं लेकिन वह अब भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं और हाल में त्रिनबागो नाइटराइडर्स को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल तक ले गये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited