T20 World Cup 2024: विंडीज का धाकड़ खिलाड़ी अब इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेगा, जानिए क्या है प्लान

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसको लेकर इंग्लैंड टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। विंडीज के धाकड़ खिलाड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करेंगे।

कीरोन पोलार्ड। (फोटो- England Cricket Twitter)

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड अगले साल कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा की। पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वह उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 टी20 विश्व कप जीता था। उन्होंने अपने करियर में 637 टी20 मैच खेले हैं। ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड पुरुष कोचिंग टीम में नियुक्त किया गया है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed