WPL: कौन है बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर आतिशी अर्धशतक जड़ने वाली किसान की बेटी
Who is Kiran Navgire: एमएस धोनी का नाम अपने बल्ले पर लिखकर विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरी किसान की बेटी ने पहले ही मैच में आतिशी अर्धशतक जड़ दिया। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?
मुंबई: एमएस धोनी के फैन दुनियाभर में हर जगह हैं। 31 मार्च से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी को खेलता देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की फैन ने उनका नाम अपने बल्ले पर लिखकर खेलने उतरी और डेब्यू मैच में आतिशी अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोल लीं और यूपी वॉरियर्स की पहली जीत में अहम योगदान दिया।
गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेली आतिशी पारी
धोनी की तरह पीली जर्सी पहनकर खेलते हुए यूपी वॉरियर्स की 28 वर्षीय बल्लेबाज किरण प्रभु नागविरे ने 43 गेंद में 53 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। जब वो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरीं उस वक्त यूपी ने 19 रन पर कप्तान एलिसा हीली और श्वेता सेहरावत के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा और जीत का मंच तैयार किया। किरण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद 53 रन बनाकर विकेट के पीछे किम गार्थ की गेंद पर सुषमा वर्मा के हाथों लपकी गईं और इस तरह उनकी पारी का अंत हो गया।
किसान की बेटी हैं किरण
महाराष्ट्र के सोलापुर की रहने वाली किरण की इस पारी को उनका परिवार मोबाइल फोन पर देख रहा था और उनके शानदार शॉट्स पर तालियां बजा रहा था। किरण के पिता किसान और मां गृहणी हैं। किरण के दो भाई हैं। एक भाई छोटा और एक बड़ा है।
नाम दर्ज है सबसे बड़ी टी20 पारी का भारतीय रिकॉर्ड
किरण नावगिरे ने इससे पहले सुर्खियां घरेलू टी20 में 162 रन की आतिशी पारी खेलकर बटोरी थी। वो टी20 में 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं। ऐसी पारी अबतक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं खेल सका है। किरण की पहचान महिला क्रिकेट में एक आतिशी बल्लेबाज की है और वो एमएस धोनी को अपना आदर्श मानती हैं। इसलिए बल्ले पर एमएस धोनी 07 लिखकर मैदान पर बैटिंग करने उतरती हैं।
बचपन से ही है खेल कूद का शौक
किरण का स्कूल घर से 7 किमी दूर था। ऐसे में वो रोजाना 14 किमी का सफर साइकिल से तय करके स्कूल जाती थीं। इस वजह से उनका शरीर मजबूत हो गया और वो खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने लगीं। पिता चाहते थे कि वो एथलेटिक्स में कुछ हासिल करें। इसलिए बचपन से किरण 100 मीटर रेस, गोला फेंक, भाला फेंक जैसी स्पर्धाओं में लगातार भाग लेती रहीं और कई पदक जीते।
पुणे में हुई प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद जब किरण ने पुणे यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया तो वो एथलेटिक्स और क्रिकेट दोनों खेलने लगीं। क्रिकेट में उनका प्रोफेशनल करियर यहीं से शुरू हुआ। लेकिन सबसे अहम मोड़ उस वक्त आया जब पुणे यूनिवर्सिटी के कोच गुलजार शेख ने उन्हें पुणे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच खेलने बुलाया। यहां एक मैच खेलने के लिए किरण को 500 रुपये मिलते थे। ऐसे में एक मैच में उन्होंने 59 गेंद में 139 रन की पारी खेली। इसके बाद कोच शेख ने उन्हें स्टेट के लिए क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करना शुरू किया और उनकी तकदीर बदल गई।
खराब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र की टीम से हुई छुट्टी
6 महीने की कड़ी मेहनत रंग लाई और किरण का चयन साल 2017 में महाराष्ट्र की महिला क्रिकेट टीम में हो गया। उतार चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बीच किरण का क्रिकेट करियर दो-तीन साल में रफ्तार नहीं पकड़ पाया। ऐसे में कोराना आ गया और उन्हें इस दौरान टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
नागालैंड की टीम में हुआ चयन और रच दिया इतिहास
महाराष्ट्र की टीम से छुट्टी होने के बाद किरण को पता चला कि नागालैंड की टीम के लिए ट्रायल चल रहे हैं तो उन्होंने वहां अपनी किस्मत आजमाई। वहां उनका चयन हो गया और उसके बाद उन्होंने एक महीने बाद सीनियर विमेंस टी20 लीग में 162 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 525 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किए।
विमेंस टी20 में वेलोसिटी की ओर से खेली आतिशी पारी
इसके बाद किरण को आईपीएल के दौरान होने वाले टी20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच उन्होंने 34 गेंद में 39 रन की आतिशी पारी खेलकर अपना लोहा मनवा लिया। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू का मौका मिला। अबतक खेले एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग ने उनके लिए सफलता की राह पर चलने का एक और दरवाजा खोल दिया।
30 लाख रुपये में हुई थी नीलाम
किरण को हाल ही में हुई विमेंस प्रिमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में उन्होंने पहले ही मुकाबले में बता दिया कि उनका भरोसा और दांव खाली नहीं जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited