WPL: कौन है बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर आतिशी अर्धशतक जड़ने वाली किसान की बेटी

Who is Kiran Navgire: एमएस धोनी का नाम अपने बल्ले पर लिखकर विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरी किसान की बेटी ने पहले ही मैच में आतिशी अर्धशतक जड़ दिया। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?

मुंबई: एमएस धोनी के फैन दुनियाभर में हर जगह हैं। 31 मार्च से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी को खेलता देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की फैन ने उनका नाम अपने बल्ले पर लिखकर खेलने उतरी और डेब्यू मैच में आतिशी अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोल लीं और यूपी वॉरियर्स की पहली जीत में अहम योगदान दिया।

गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेली आतिशी पारी

धोनी की तरह पीली जर्सी पहनकर खेलते हुए यूपी वॉरियर्स की 28 वर्षीय बल्लेबाज किरण प्रभु नागविरे ने 43 गेंद में 53 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। जब वो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरीं उस वक्त यूपी ने 19 रन पर कप्तान एलिसा हीली और श्वेता सेहरावत के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा और जीत का मंच तैयार किया। किरण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद 53 रन बनाकर विकेट के पीछे किम गार्थ की गेंद पर सुषमा वर्मा के हाथों लपकी गईं और इस तरह उनकी पारी का अंत हो गया।

End Of Feed