Kirti Azad Big Statement: कीर्ति आजाद ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- उनको भी यहां खेलना चाहिए

Kirti Azad Big Statement: इशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। अब यह मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने क्रिकेटरों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के बीसीसीआई के निर्देश का समर्थन किया। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया।

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (फोटो- ICC Twitter)

Kirti Azad Big Statement: भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने गुरुवार को क्रिकेटरों के लिये रणजी ट्रॉफी खेलने के बीसीसीआई के निर्देश का समर्थन करते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली समेत भारतीय टीम के हर सदस्य पर लागू होनी चाहिए। इशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है।

संबंधित खबरें

आजाद ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘यह निर्देश बहुत अच्छी पहल है। हर किसी को रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए। पांच दिन का क्रिकेट ही असली क्रिकेट है। घरेलू क्रिकेट खेलना अच्छी बात है।’ उन्होंने कहा,‘जब भी खिलाड़ी खाली हो तो उन्हे अपने प्रदेश के लिये रणजी क्रिकेट खेलना चाहिए। चाहे वह रोहित शर्मा हो या विराट कोहली। प्रदेश ने आपको खिलाड़ी बनने का मौका दिया जिससे आप देश के लिए खेल सके।’ उन्होंने हालांकि कहा कि सिर्फ ईशान और श्रेयस को सजा देना सही नहीं है।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा,‘सिर्फ दो को सजा देना सही नहीं है। हर किसी को सजा मिलनी चाहिए। सभी को समान नजर से देखा जाना चाहिए।’ आजाद ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि क्या इशान और श्रेयस के लिये रास्ते अब बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा,‘मेरा सवाल यह है कि क्या वे पर्याप्त घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वे टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और हर प्रदेश में टी20 क्रिकेट लीग है। जब हम खेलते थे तब सारे सदस्य प्रदेश के लिये खेलते थे और इसमें गर्व महसूस करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ उन्होंने टी20 क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में संतुलन बनाने के लिये ध्रुव जुरेल और सरफराज खान की तारीफ की।

संबंधित खबरें
End Of Feed