24 करोड़ 75 लाख रुपये का खिलाड़ी हो रहा है फ्लॉप, अब इस पर KKR के सीईओ ने दिया ये बयान

KKR CEO Venky Mysore On Poor Performance Of Mitchell Starc: आईपीएल 2024 में अब तक टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनको नीलामी में 24 करोड़ 75 लाख रुपये की इनामी राशि में खरीदा गया था। अब इस चीज को लेकर केकेआर के सीईओ ने बयान दिया है।

Most Expensive Player In IPL, Mitchell Starc Performance Analysis

मिचेल स्टार्क (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क का निराशाजनक प्रदर्शन
  • शुरुआती दो मैचों में ही लुटा दिए थे 100 रन
  • अब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने स्टार्क पर बयान दिया

Most Expensive Player In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रहे सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने समर्थन करते हुए कहा कि वह इस अनुभवी खिलाड़ी को ‘निवेश के दष्टिकोण’ से नहीं देखते हैं।

केकेआर ने आईपीएल नीलामी स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया था। इसे हालांकि जोखिम भरा फैसला माना जा रहा था कि क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास सबसे छोटे प्रारूप में सीमित अनुभव था और वह नौ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे।

मैसूर ने यहां केकेआर से जुड़े एक गोल्फ कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे निवेश के दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं, क्योंकि आप नीलामी में जाते हैं और नीलामी में ऐसी चीजें होती हैं, जो न तो खिलाड़ी के हाथ में होती हैं और न ही किसी और के हाथ में होती हैं।’’

KKR vs RCB Highlights: आरसीबी 1 रन से हारा, रोमांचक मैच का पूरा हाल यहां जानिए

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बस यही लगा कि मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से काफी महत्व बढ़ेगा। मेरा मतलब है कि टीम में उसकी मौजूदगी से मजबूती मिलती है। उनके पास उस तरह की विशिष्ट कौशल है जिसकी हमारे सहयोगी स्टाफ को तलाश थी।’’ स्टार्क ने अपने शुरुआती दो मैचों बिना किसी सफलता के 100 रन से ज्यादा लुटाये थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नौवें क्रम के बल्लेबाज कर्ण शर्मा ने रविवार को उनके खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़ दिये। उन्होंने हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका कैच पकड़ कर वापसी की जिससे टी एक रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited