KKR IPL 2024 Retained Players: श्रेयस सहित केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया नीलामी से पहले रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

KKR IPL 2024 Retained and Released Players List: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए दुबई में होने वाली नीलामी से पहले अपने रिटेन्ड और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जानिए किनको मिला एक और मौका और किनकी हुई टीम से छुट्टी?

KKR IPL 2024 Retained Players List

केकेआर आईपीएल 2024 रिटेन्ड प्लेयर्स लिस्ट (साभार KKR Twitter)

IPL 2024, KKR Retained and Released Players List: दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग की खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी से पहले अपने रिटेन्ड और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सीजन चोट की वजह से नहीं खेल सके श्रेयस अय्यर सहित केकेआर ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी अपने प्रदर्शन के बल पर टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं।

6 विदेशी सहित कुल 12 प्लेयर्स का किया रिलीज

शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, डेविड विसे, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी और जॉनसन चार्ल्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का भी नाम है। लिस्ट जारी करने के बाद नीलामी से पहले 32.7 करोड़ रुपये पर्स में हो गए हैं। इस राशि के बल पर केकेआर नीलामी में अच्छी खरीदारी कर सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Retained and Released Player list)

रिटेन किए गए खिलाड़ी: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, डेविड विसे, आर्यन देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।

पर्स में बाकी राशि: 32.7 करोड़

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited