KKR IPL 2023 Retained Players List: केकेआर ने इन खिलाड़‍ियों को किया रिटेन, रिलीज में दिग्‍गजों के नाम शामिल

KKR IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Kolkata Knight Riders Retained Players List, Squad 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों को रिटेन व रिलीज करने की आज आखिरी तारीख है। यहां जानिए कि दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने किन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया और किसे रिलीज किया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों को रिटेन व रिलीज करने की आज आखिरी तारीख
  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने जानिए किन खिलाड़‍ियों को रिटेन और रिलीज किया
  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है
KKR IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Kolkata Knight Riders Retained Players List, Squad 2023: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल 2022 का सीजन अच्‍छा नहीं बीता था। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर रही थी। केकेआर को टूर्नामेंट के बीच में एक के बाद एक पांच शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी, जिससे प्‍लेऑफ में उसके पहुंचने की उम्‍मीदें पूरी तरह खत्‍म हो गई थीं।
कोलकाता नाइटराइडर्स के सैम बिलिंग्‍स और पैट कमिंस ने अगले संस्‍करण के लिए खुद को अनुपलब्‍ध बताया है। वहीं फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 मिनी नीलामी से पहले आरोन फिंच को रिलीज करने का फैसला किया है। केकेआर ने लोकी फर्ग्‍यूसन और रहमानउल्‍लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है। यही नहीं, केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से ट्रेड किया। केकेआर ने शिवम मावी से किनारा कर लिया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट
खिलाड़ीभूमिकारिटेन की रकम
श्रेयस अय्यरबल्‍लेबाज12.25 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेलऑलराउंडर12 करोड़ रुपये
सुनील नरेनऑलराउंडर6 करोड़ रुपये
टिम साउथीगेंदबाज1.5 करोड़ रुपये
रिंकू सिंहबल्‍लेबाज55 लाख रुपये
नितिश राणाबल्‍लेबाज8 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज8 करोड़ रुपये
अनुकूल रॉयगेंदबाज20 लाख रुपये
अशोक शर्माऑलराउंडर55 लाख रुपये
वेंकटेश अय्यरऑलराउंडर8 करोड़ रुपये
उमेश यादवगेंदबाज2 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिलीज करने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट
खिलाड़ीभूमिकारिलीज की रकम
आरोन फिंचबल्‍लेबाज1.5 करोड़ रुपये
पैट कमिंसऑलराउंडर7.25 करोड़ रुपये
शिवम मावीगेंदबाज7.25 करोड़ रुपये
चमिका करुणारत्‍नेगेंदबाज50 लाख रुपये
मोहम्‍मद नबीऑलराउंडर1 करोड़ रुपये
सैम बिलिंग्‍सविकेटकीपर2 करोड़ रुपये
एलेक्‍स हेल्‍सबल्‍लेबाज1.5 करोड़ रुपये
अजिंक्‍य रहाणेबल्‍लेबाज1 करोड़ रुपये
शेल्‍डन जैक्‍सनविकेटकीपर60 लाख रुपये
अभिजीत तोमरबल्‍लेबाज40 लाख रुपये
रसिख डारगेंदबाज20 लाख रुपये
प्रथम सिंहबल्‍लेबाज20 लाख रुपये
रमेश कुमारऑलराउंडर20 लाख रुपये
बाबा इंद्रजीतविकेटकीपर20 लाख रुपये
अमान खानगेंदबाज20 लाख रुपये
यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे जाने देगी। खबरें हैं कि एलेक्‍स हेल्‍स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी नीलामी पर अब ध्‍यान देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited