KKR New Captain: इस खिलाड़ी को मिल सकती है केकेआर की कप्तानी, बोले तैयार हूं

KKR New Captain: पिछले सीजन केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदकर सनसनी मचा दी थी। इस बार केकेआर ने भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया है। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर खुलकर पैसा लगाया है।

कोलकाता नाईट राइडर्स (साभार-KKR)

KKR New Captain: IPL 2024 में ट्रॉफी उठाने वाले केकेआर ने पिछले सीजन मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर इतिहास रचा था। इस बार इस टीम ने एक भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला। इस बार केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख की कीमत पर खरीदा। पिछले कुछ सीजन से वेंकटेश अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वह केकेआर की ओर से शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर के रिलीज होने के बाद केकेआर के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब इस टीम की कमान किसके पास होगी।

इस पर पहली बार वेंकटेश अय्यर ने चुप्पी तोड़ी है। 23.75 करोड़ रुपये में बिकने के बाद वेंकटेश अय्यर ने खुशी जताई और कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे। इससे पहले शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने यहां मेगा नीलामी में 2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की।

केकेआर द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश ने कहा, ‘‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है। टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं। अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी। ’’

End Of Feed