IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने फिर मचाई तबाही, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ दिया पचासा

Phil Salt Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से अपने फॉर्म का नजारा पेश किया है। सॉल्ट ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। ये उनका आईपीएल 2024 का चौथा पचासा है।

Phil salt

फिल सॉल्ट (फोटो- AP)

Phil Salt Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 48में मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सॉल्ट ने केवल 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। उनकी विस्फोटक पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार शुरुआत की जिसके चलते वे मैच में शुरुआत में ही काफी आगे हो गए।

153 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन आए। छोटा लक्ष्य होने के बावजूद सॉल्ट ने इसे जल्द ही समाप्त करने का सोचा। उन्होंने पहले ही ओवर में लिजर्ड विलियम्स पर हावी होने का फैसला किया। सॉल्ट ने पहले ओवर में 23 रन ठोक दिए जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे। सॉल्ट आगे भी इसी लय में आगे बढ़ते गए और कुल 77 रन बनाए। सॉल्ट ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उन्हें अंत में अक्षर पटेल ने अपना शिकार बना लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन-फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited