आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI, KKR Playing 11 2025: डिफेंडिंग चैम्पियन KKR की ऐसी होगी मजबूत प्लेइंग-11, ये हो सकते हैं कप्तान

केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन 2025, Kolkata Knight Riders Players List and Full Squad, KKR Playing 11 2025: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स की एक बार फिर मजबूत टीम बनाने की कोशिश रही। टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है। इसमें वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल के नए सीजन में केकेआर की प्लेइंग- 11 कैसी होगी।

ऐसी हो सकती है डिफेंडिंग चैम्पियन केकेआर की प्लेइंग-11।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Playing 11) 2025, KKR Players List and Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Playing 11) 2025, KKR Players List and Full Squad: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांचक अब समाप्त हो चुका है। डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने खिताब को बचाने के लिए एक बार फिर मजबूत टीम तैयार कर ली है। ऑक्शन में केकेआर ने अपने पुराने खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों पर बोली लगाई और एक शानदार टीम बनाने की कोशिश रही। केकेआर के स्क्वॉड में वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि, वे इस बार टीम के साथ नहीं हैं। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया था। अब वे पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं।

अय्यर को मिल सकती है कप्तानी

केकेआर की टीम की कमान अय्यर के पार ही रहने वाली है। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में टीम को चैम्पियन बनाया था। वे टीम के साथ नहीं है, लेकिन खिताबी मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर केकेआर के साथ एक बार फिर जुड़ गए हैं। टीम ने अभी नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टीम की कमान वेंकटेश अय्यर संभाल सकते हैं।

केकेआर में दिखी चेन्नई की झलक

ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स में चेन्नई सुपर किंग्स की झलक दिखी। ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो केकेआर से जुड़ गए हैं। ऑक्शन में उनकी झलक देखने को मिली। केकेआर ने ऑक्शन में चेन्नई के लिए तूफानी पारी खेल चुके मोइन अली और अजिंक्य रहाणे को खरीदा। अब वे केकेआर से खेलते नजर आएंगे।

End Of Feed