KKR VS DC Highlights:कोलकाता ने दिल्ली को 106 रन से रौंदा, नरेन और रसेल की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
KKR Vs DC Highlights: आईपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार झेलनी पड़ी। केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हासिल की।
KKR VS DC Highlights:कोलकाता ने दिल्ली को 106 रन से रौंदा, नरेन और रसेल की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
KKR VS DC Highlights: आईपीएल के 16वें मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली। दिल्ली कैपिटल्स के सामने 273 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने दिल्ली की पूरी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 55 रन की पारी ऋषभ पंत ने खेली। पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 47 गेंद में 93 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले केकेआर ने सुनील नरेन 39 गेंद में 85 और अंगकृष रघुवंशी की 27 गेंद में 54 रन की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली के सामने 276 रन का लक्ष्य रखा। इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल ने भी तेजी से 41 रन की पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की ओर से बल्लेबाजी करने आए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने विस्फोटक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 27 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए अंगकृष और नरेन ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की।
IPL 2024, DC vs KKR Dream11 Prediction
Delhi Capitals vs kolkata knight Riders Live Scorecard
IPL 2024, DC vs KKR Pitch Report, Weather: दिल्ली-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (Aaj Ke Match Me Delhi Capitals Ki Playing 11)- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, ऑनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
IPL 2024, DC vs KKR LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा दिल्ली और कोलकाता का मुकाबला
कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन (Aaj Ke Match Me Kolkata Knight Riders Ki Playing 11)फिल सॉल्ट (विकेटकीप), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
DC vs KKR Live Score: केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से रौंदा
आईपीएल के 16वें मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। दिल्ली कैपिटल्स के सामने 273 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने दिल्ली की पूरी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 55 रन की पारी ऋषभ पंत ने खेली। पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 47 गेंद में 93 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए।DC vs KKR Live Score: पंत 25 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए
ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 55 रन की पारी खेली। उन्होंने स्टब्स के साथ 5वें विकेट के लिए 47 गेंद में 93 रन की साझेदारी की।DC vs KKR Live Score: पंत का अर्धशतक
ऋषभ पंत ने 23 गेंद में जड़ा अर्धशतक, उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने स्टब्स के साथ 45 गेंद में 92 रन की साझेदारी पूरी कर ली।DC vs KKR Live Score: मिचेल मार्श हुए आउट
मिचेल स्टार्क ने इस सीजन का पहला विकेट ले लिया है। उन्होंने अपने कंट्रीमैन मिचेल मार्श को आउट कर दिया। 2015 के बाद स्टार्क का यह पहला विकेट हैं क्योंकि वह 9 साल बाद आईपीएल खेल रहे हैं।DC vs KKR Live Score: दिल्ली के सामने 272 रन का लक्ष्य
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। नरेन ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली।DC vs KKR Live Score: क्या केकेआर तोड़ेगी SRH का रिकॉर्ड
2 ओवर का खेल बाकी है और कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। रसेल 41 और रिंकू सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs KKR Live Score: कप्तान अय्यर हुए आउट
केकेआर को चौथा झटका लगा है। श्रेयस अय़्यर और रसेल के बीच 56(24) की साझेदारी टूट गई। अय़्यर ने 11 गेंंद पर 18 रन की पारी खेली।DC vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 200 रन के पार
केकेआर ने 16वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। रसेल 27 और अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs KKR Live Score: केकेआर 200 रन के करीब
15 ओवर में केकेआरप ने 3 विकेट के नुकसान पल 195 रन बना लिए हैं। रसेल 20 और अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs KKR Live Score: 54 रन बनाकर आउट हुए रघुवंशी
176 रन के स्कोर पर कोलकाता ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। अंगकृष रघुवंशी 27 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं।DC vs KKR Live Score: अंगकृष रघुवंशी की फिफ्टी
अंगकृष रघुवंशी की पहली फिफ्टी पूरी। 25 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने ये रन बनाए। केकेआर ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं।DC vs KKR Live Score: सुनील नरेन हुए आउट
सुनील नरेन 39 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हो गए हैं।DC vs KKR Live Score: सुनील नरेन ने 1 ओवर में जड़े 26 रन
📽️ WATCH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Sunil Narine smacks 26 runs in one over 💥#TATAIPL | #DCvKKR
DC vs KKR Live Score: 11 ओवर में केकेआर के 150 रन
केकेआर के रन बनाने का सिलसिला रुक नहीं रहा। केवल 11 ओवर में केकेआर ने 150 रन बना लिए हैं।DC vs KKR Live Score: आधे ओवर खत्म, केकेआर का स्कोर -135/1
कोलकाता ने शानदार शुरुआत की है। अभी आधे ओवर भी नहीं हुए हैं और केकेआर ने 135 रन बना लिए हैं। नारायन 74 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs KKR Live Score: देखिए नारायन की विस्फोटक पारी
Sunil Narine at it again 🔥🔥@KKRiders are off to some start in Vizag!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ
DC vs KKR Live Score: केकेआर ने बनाया रिकॉर्ड
केकेआर ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। सुनील नारायन ने 21 गेंद में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।DC vs KKR Live Score: केकेआऱ को लगा पहला झटका
फिल सॉल्ट 18 रन बनाकर आउट हो गए। केकेआऱ को 60 रन के स्कोर पर लगा पहला झटका। ऑनरिक नॉर्खिया ने भेजा पवेलियन।DC vs KKR Live Score: केकेआऱ के 50 रन पूरे
केकेआऱ ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।चौथे ओवर में ईशांत शर्मा ने 26 रन दिए।DC vs KKR Live Score: पहले ओवर में बने 7 रन
पहले ओवर में केकेआर के 7 रन बने लेकिन फिर भी दोनों बल्लेबाज शून्य पर खेल रहे हैं। ये सभी रन अतिरिक्त के तौर पर बने हैं।DC vs KKR Live Score: केकेआर की बल्लेबाजी शुरू
सुनील नारायण और फिल सॉल्ट ने की है शुरुआत। केकेआर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।DC vs KKR Live Score: टॉस जीतकर क्या बोले केकेआर के कप्तान?
🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to bat against @DelhiCapitals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/7ll4fGAK5O
DC vs KKR Live Score: कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट (विकेटकीप), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्तीDC vs KKR Live Score: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, ऑनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।DC vs KKR Live Score: कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।DC vs KKR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
Matchday Look 🔒
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2024
Buy the all new PUMA x Delhi Capitals jersey at https://t.co/NAMSTJ9SnV, App and Stores ✅#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #DCvsKKR #DCxPUMA pic.twitter.com/skO0w5QG4I
DC vs KKR Live Score: केकेआर के इन खिलाड़ियों पर होगी खास नजर
Let the 𝐠𝐚𝐦𝐞𝐬 begin! 🤜🤛 pic.twitter.com/KafjcqI8KD
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2024
DC vs KKR Live Score: खूब हो रही है सबसे महंगे बॉलर की पिटाई
केकेआर का मिचेल स्टार्क वाला दांव अब तक फेल नजर आया है। दो मैच में स्टार्क 100 रन दे चुके हैं। केकेआर को उनसे मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद होगी।DC vs KKR Live Score: क्या आज दिखेगा रिंकू सिंह का शो
Time to Tango 😒
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2024
Time to Bingo 🤩
Claim your Bingo tickets after 7 pm TONIGHT. Play Bingo during the #DCvKKR clash and win exclusive prizes 🎁
Download the app now 📲 pic.twitter.com/5NZ96EMKM8
DC vs KKR Live Score: कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।DC vs KKR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ऑनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।DC vs KKR Live Score: किसका पलड़ा है भारी
हेड टू हेड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम 32 बार एक दूसरे के खिलाफ उतरी है और 16 मैच में केकेआर ने बाजी मारी है, जबकि 15 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी है। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।DC vs KKR Live Score: टीवी पर कहां देखें DC vs KKR का मैच
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर 12 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।DC vs KKR Live Score: आईपीएल का 15वां मुकाबला आज
आईपीएल के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited