डीसी और केकेआर आईपीएल मैच
आईपीएल 2024 में आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू विशाखापट्टनम में होगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला आईपीएल मुकाबला जीता है, ऐसे में वे जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कोलकाता-दिल्ली मैच में क्या कहते हैं इन दोनों टीमों के इस मैदान पर आंकड़े।
कोलकाता-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज कोलकाता और दिल्ली का मैच
- कोलाकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर विशाखापट्टनम में होगी
- दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार हैं
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स टीम से होगी। इस मुकाबले में फैंस की नजरें दोनों टीमों की लय पर टिकी होंगी क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। कोलकाता और दिल्ली अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेंगे। इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले आईपीएल में कोलकाता और दिल्ली की टीमें 31 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें सोलह मैच केकेआर ने अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने भी जमकर टक्कर देते हुए 15 मुकाबलों को जीता है। इस बार केकेआर की टीम अब तक अपने दोनों मैच जीत चुकी है लेकिन दिल्ली को तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में विजय प्राप्त हुई है। आज होने वाले मैच में सभी की नजरें कई स्टार खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस की निगाहें आंद्रे रसेल (Andre Russell), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर होंगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के फैंस अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला एक बार फिर गरजता देखना चाहेंगे, इसके अलावा उनकी टीम में एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
कोलकाता-दिल्ली मैच
दिल्ली कैपिटल्स और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला आज का मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दम एक बार फिर देखने को मिल सकता है जैसा पिछले मैच में दिखा था जब चेन्नई और दिल्ली की टीमें यहां कुछ दिन पहले आमने-सामने आई थीं। उस दिन पिच पर थोड़ी घास मौजूद थी जिससे गेंदबाजों को स्विंग और वेरिएशन में काफी मदद मिली थी। हालांकि यहां की पिच का ट्रैक रिकॉर्ड बल्लेबाजों के पक्ष में रहा है और पिछले मैच में भी यहां खूब रन बरसे थे। लंबे समय बाद बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी यहां रनों की बारिश की थी। आज भी यहां अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जब आज का मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा तो उससे पहले सभी की नजरें इस ग्राउंड के आंकड़ों पर भी रहेंगी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला गया है। ये पहली बार होगा जब यहां कोलकाता-दिल्ली मुकाबला होगा। ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट रहा है और इस बार तो यहां तेज गेंदबाज भी कमाल कर रहे हैं, ऐसे में दोनों टीमें आज पहली बार एक दूसरे के खिलाफ इस मैदान पर पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs BAN: खत्म हुआ इंतजार, 15 साल बाद बांग्लादेश ने विंडीज में जीता टेस्ट
आज़ाद मैदान पर हुआ रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा का अनावरण, सचिन ने इस तरह किया गुरु को याद
केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को दी धमाकेदार वापसी के लिए अहम सलाह
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप हुई नीलाम, मिनटों में लगी करोड़ों की बोली
IND vs AUS: 'जरा सोचिए वे कितने बहादुर थे..' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस रणनीति के मुरीद हुए एलिस्टर कुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited