KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025, KKR vs GT Pitch Report In Hindi Today Match: आज (21 April 2025) आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, ये इन दोनों टीमों के बीच संस्करण में पहली टक्कर होगी। मुकाबले का आयोजन कोलकाता में होगा। अब तक टूर्नामेंट में कोलकाता ने 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, वहीं गुजरात टाइटंस ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और वे शीर्ष पर हैं। यहां हम जानेंगे कोलकाता-गुजरात आज के मैच की पिच रिपोर्ट और इस मैदान से जुड़े खास आंकड़े।

कोलकाता बनाम गुजरात आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला
- कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने
- मैच का आयोजन कोलकाता में होने वाला है
KKR vs GT Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: टी20 क्रिकेट लीग का सबसे बड़ा मंच आईपीएल 2025 आज अपने 39वें मुकाबले के लिए तैयार है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans) के बीच मैच होगा। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता (Kolkata) में होने जा रहा है। इससे पहले, कोलकाता की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सात मैचों में 5 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले गंवाए हैं। आज कोलकाता और गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:00 बजे होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं, जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है।
Also Read: KKR vs GT Live Score
इससे पहले, आईपीएल 2025 के मैचों के आधार पर अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक लेकर सातवें पायदान पर है और उसका नेट रन रेट 0.547 है। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के 10 अंक हैं और वे अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर हैं। गुजरात का नेट रन रेट 0.984 है। आईपीएल इितहास में अब तक कोलकाता और गुजरात की टीमों के बीच सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में 2 बार गुजरात टाइटंस को जीत मिली है जबकि सिर्फ 1 मैच में कोलकाता की टीम गुजरात को हराने में सफल हो पाई है। वहीं, अगर बात करें कोलकाता के मैदान की, तो यहां पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला जा चुका है और उस मैच में मेहमान गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs GT Pitch Report)
आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला आईपीएल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर होने वाला है। इस मैदान का इतिहास बल्लेबाजों के पक्ष में रहा है और यहां खूब रन बरसते आए हैं। हालांकि दूसरी तरफ स्पिनर्स का भी यहां बहुत दबदबा देखने को मिला है, खासतौर पर मेजबान टीम का। अब तक मौजूदा सीजन में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही हाई-स्कोरिंग मैच रहे थे। पहले मैच में कोलकाता ने बेंगलुरू को 175 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बेंगलुरू ने 16.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का टारगेट दिया, लेकिन हैदराबाद 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके अलावा, तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने 239 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से गंवा दिया था। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन रहा है। यहां खेले अब तक के 96 आईपीएल मैचों में 40 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 56 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards And Results At Kolkata)
तारीख | दोनों टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | नतीजा |
29 अप्रैल 2024 | कोलकाता-दिल्ली | दिल्ली- 153/9, कोलकाता- 157/3 (16.3 ओवर) | कोलकाता 7 विकेट से जीता |
11 मई 2024 | कोलकाता-मुंबई | कोलकाता- 157/7, मुंबई- 139/8 (16 ओवर) | कोलकाता 18 रन से जीता |
22 मार्च 2025 | कोलकाता-बेंगलुरू | कोलकाता- 174/8, बेंगलुरू- 177/3 (16.2 ओवर) | बेंगलुरू 7 विकेट से जीता |
3 अप्रैल 2025 | हैदराबाद-कोलकाता | कोलकाता- 200/6, हैदराबाद- 120 ऑलआउट (16.4 ओवर) | कोलकाता 80 रन से जीता |
8 अप्रैल 2025 | लखनऊ-कोलकाता | लखनऊ- 238/3, कोलकाता- 234/7 | लखनऊ 4 रन से जीता |
कोलकाता और गुजरात की आईपीएल 2025 टीमें (KKR and GT IPL 2025 Squads)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसौदिया।
गुजरात टाइटंस की टीमः शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स और करीम जनत।
कोलकाता में आज का मौसम कैसा रहेगा (Kolkata Weather Today)
आज का आईपीएल मैच कोलकाता और गुजरात के बीच कोलकाता में खेला जाना है। यहां के मौसम की बात करें तो आज कोलकाता में थोड़े बहुत बादल जरूर रहेंगे लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी और बारिश की आशंका ना के बराबर है। उमस यहां बहुत रहने वाली है और शाम को ओस की भूमिका भी काफी रह सकती है। कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। जबकि, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited