IPL Schedule Update: IPL शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा कोलकाता और लखनऊ का मैच

IPL Schedule Update: रामनवमी को देखते हुए 6 अप्रैल को होने वाले मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाले इस मुकाबले को अब दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 6 अप्रैल को केवल एक मुकाबला खेला जाएगा और 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला होगा।

ipl schedule Update

कोलकाता बनाम लखनऊ मैच शेड्यूल (साभार-IPL)

IPL Schedule Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानकर आईपीएल 2025 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव मैच नंबर 19 में किया गया है। मैच नंबर 19 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला होना था। पहले यह मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाना था, जिसे अब 8 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया है।

यह निर्णय कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की खास मांग पर किया था। शेड्यूल में बदलाव रामनवमी को देखते हुए किया गया है। दरअसल रामनवमी के मौके पर शहर भर में उत्सवों के कारण सुरक्षा कर्मियों की तैनाती में कोई कमी न हो, इसके लिए यह फैसला लिया गया है।

यह मुकाबला अब ईडेन गार्डन्स के मैदान पर 8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। हालांकि, आईरपीएल के शेष कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मंगलवार, 8 अप्रैल को अब डबल-हेडर मैच होगा। पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना केकेआर से और दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इससे पहले 6 अप्रैल को डबल हेडर मैच होना था, लेकिन इस बदलाव के बाद अब इस दिन केवल एक मुकाबला खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited