होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, KKR vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match: आज (8 April 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता में होना है। टूर्नामेंट में अब तक कोलकाता की टीम ने अपने 4 मैचों में 2 मैच जीते हैं और उतने ही हारे भी हैं। वहीं, लखनऊ के आंकड़े भी ऐसे ही हैं। अंक तालिका में केकेआर 5वें और और लखनऊ छठे स्थान पर है। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट।

KKR vs LSG Pitch Report IPL 2025 Today MatchKKR vs LSG Pitch Report IPL 2025 Today MatchKKR vs LSG Pitch Report IPL 2025 Today Match

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज दो बड़े मुकाबले
  • आज का पहला मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच होगा
  • मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है

KKR vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज के दो मैचों में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता (Kolkata) में होगा। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैचों में 2 मैच जीते और 2 मैच हारे हैं। उन्होंने राजस्थान और हैदराबाद की टीमों को शिकस्त दी है। जबकि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैचों में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। वे अंक तालिका में 0.070 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं। वही, दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब तक खेले चार मुकाबलों में दो मैच जीते हैं और दो मैच गंवाए हैं। लखनऊ अंक तालिका में कोलकाता से ठीक एक स्थान नीचे छठे नंबर पर हैं। लखनऊ का नेट रन रेट 0.048 है। कोलकाता और लखनऊ की टीमों के बीच खेला जाने वाला आज का मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस 3:00 बजे होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है।

आज आईपीएल 2025 में लखनऊ और कोलकाता की टीमों के बीच होने वाले मैच से पहले आपको बताते हैं कि जब-जब इन दोनों टीमों की आईपीएल इतिहास में टक्कर हुई है तो आंकड़े कैसे रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। वहीं 2 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी लखनऊ को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज दोनों टीमों के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला कोलकाता के ग्राउंड पर होगा, ऐसे में इस मैदान से जुड़े आंकड़े भी जान लेते हैं। मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स औ मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस मैदान पर अब तक 2 आईपीएल मैच हुए हैं जिनमें दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछला मुकाबला जीता है, ऐसे में लखनऊ और कोलकाता पूरी कोशिश करेंगी कि वे जीत की पटरी पर बरकरार रहें।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs LSG Pitch Report)

आईपीएल में आज का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होने वाला है। इस ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी कमाल देखने को मिलेगा। यानी ये वो विकेट है जहां फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिलेगा। मौजूदा सीजन में अब तक यहां खेले गए दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग मुकाबले थे। एक मैच में बेंगलुरू ने 175 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए मेजबान कोलकाता को 7 विकेट से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया और बाद में हैदराबाद को 120 रनों पर ऑल-आउट करते हुए 80 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता। जहां पहले मैच में बल्लेबाज हावी दिखे थे, वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में बल्लेबाज और दूसरी पारी में गेंदबाजों को दबदबा दिखाई दिया। कोलकाता के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। यहां का सबसे बड़ा आईपीएल टी20 स्कोर (262 रन) पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है और वो भी उन्होंने बाद में बल्लेबाजी करते हुए बनाया था। अब तक कोलकाता में खेले गए 95 आईपीएल मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 39 बार जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 56 बार जीत हासिल हुई है। ऐसे में इन आकड़ों को देखते हुए यहां पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा मुश्किल तो नहीं होगा, लेकिन सामने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार स्पिनर्स हों, तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं।

End Of Feed