KKR vs LSG Pitch Report: लखनऊ-कोलकाता के बीच आज के बड़े मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, KKR vs LSG Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार (5 मई 2024) को दो रोमांचक मैच खेले जाने वाले हैं। इसके पहले मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर पहले खिताब की तलाश में जुटी लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी।लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाला ये मैच लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में होगा। यहां जानते हैं कि लखनऊ के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है, कैसे हैं यहां के आंकड़े और लखनऊ-कोलकाता टीमों के इस मैदान पर आंकड़े कैसे रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2024, KKR vs LSG Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। मैच का आयोजन लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में किया जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर आ रही है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो मैचों में हराया है। ऐसे में आत्मविश्वास से भरी इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों में अब तक लखनऊ की टीम का दबदबा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं केकेआर को केवल एक जीत मिली है। आज होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) पर सभी की नजर रहेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ओपनर सुनील नारायण (Sunil Narine) तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) पर सभी की नजरें रहेगी।
लखनऊ-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs LSG Pitch Report Today Match)
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये आईपीएल 2024 का इकलौता मैदान है जहां पर गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यहां पर इस सीजन खेले गए 6 मैचों में औसत स्कोर 160-170 के बीच रहा है जो कि बेहद कम है। यहां पर स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मौजूद है। ऐसे में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
इस ग्राउंड पर लखनऊ-केकेआर के आंकड़े (KKR vs LSG stats at Lucknow)
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि इनमें से एक भी मैच अभी तक लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में नहीं हुआ है। ऐसे में लखनऊ में ये दोनों टीमों एक दूसरे से पहली बार भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच आईपीएल 2024 में ही कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ था। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केवल 161 रन बना पाई थी। वहीं इसके जवाब में केकेआर ने केवल 15.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर विशाल जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में लखनऊ की टीम बदला लेना चाहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited