कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस बड़े मुकाबले में टॉस किसने जीता है।

KKR vs LSG TOSS.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित मैच में कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है। वहीं लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। टीम ने अब तक 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वे शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। टीम ने 5 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं। लखनऊ की शुरुआत हार के साथ हुई थी हालांकि बाद में टीम ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते। टीम को आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वे टॉस जीतकर मैच को भी जीतना चाहेगी।

KKR vs LSG Live Score Today Match

लखनऊ और कोलकाता की टीमें (LSG and KKR Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा और शमार जोसेफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited