कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस बड़े मुकाबले में टॉस किसने जीता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित मैच में कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है। वहीं लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। टीम ने अब तक 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वे शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। टीम ने 5 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं। लखनऊ की शुरुआत हार के साथ हुई थी हालांकि बाद में टीम ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते। टीम को आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वे टॉस जीतकर मैच को भी जीतना चाहेगी।

लखनऊ और कोलकाता की टीमें (LSG and KKR Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।

End Of Feed