KKR vs LSG Match Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

KKR vs LSG Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

KKR vs LSG Toss update

आज का टॉस कौन जीता केकेआर बनाम एलएसजी

Who Won the toss today KKR vs LSG IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज (8 अप्रैल 2025) को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants) से हो रही है। इस बड़े मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में किया जाने वाला है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किस टीम के पक्ष में गिरा है और टॉस जीतकर टीम ने क्या फैसला किया है।

KKR vs LSG Watch Live: यहां एक क्लिक मेें देखें कोलकाता बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। वहीं 2 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी लखनऊ को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स औ मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस मैदान पर अब तक 2 आईपीएल मैच हुए हैं जिनमें दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs LSG Pitch Report)

कोलकाता के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। यहां का सबसे बड़ा आईपीएल टी20 स्कोर (262 रन) पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है और वो भी उन्होंने बाद में बल्लेबाजी करते हुए बनाया था। अब तक कोलकाता में खेले गए 95 आईपीएल मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 39 बार जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 56 बार जीत हासिल हुई है। ऐसे में इन आकड़ों को देखते हुए यहां पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा मुश्किल तो नहीं होगा, लेकिन सामने जब कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार स्पिनर्स हों, तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (KKR vs LSG Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डिकॉक, सुनील नाराण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और चेतन सकारिया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शारदुल ठाकुर और मयंक यादव।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस का समय (KKR vs LSG Toss Time)

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस की जगह (KKR vs LSG Toss Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (KKR vs LSG Toss Win Today)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (KKR vs LSG Playing XI)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited