KKR vs MI Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग 11

KKR vs MI Playing 11 Today Match( कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार (11 मई 2024) को कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

KKR vs MI

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (फोटो- BCCI/IPL)

Today Match KKR vs MI Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित मैच में में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। इस मैच को जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर देगी ऐसे में वे अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी।

KKR vs MI Live Score Today Match

KKR vs MI Pitch Report

KKR vs MI Dream11 in Hindi

मुंबई इंडियंस का सफर इस साल बेहद खराब रहा है। टीम ने 12 में से केवल 4 मैच जीते हैं। वे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में इस मैच में वे जीतकर अच्छा अंत करना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर शानदार रहा है। उन्होंने 11 में से 8 मैच जीत लिए हैं। वे टेबल पर टॉप पर मौजूद हैं। ऐसे में अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

बिना बदलाव के उतर सकती है केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। वे टेबल पर टॉप पर मौजूद हैं ऐसे में टीम इसी लय को जारी रखने के लिए बिना बदलाव के उतर सकती है। टीम की ओपनिंग शानदार दिख रही है और नरेन और सॉल्ट का तोड़ अभी तक कोई ढूंढ नहीं पाया है। कोलकाता की गेंदबाजी में भी हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा के चलते धार आई है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में टीम अपनी बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। इसी कड़ी में शानदार ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को टीम मौका दे सकती है। अर्जुन क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। इसके अलावा टीम में टिम डेविड की भी एंट्री हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs MI Playing 11)

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 ( Kolkata Knight Riders Probable Playing 11 )

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर),सुनील नरेन,अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल,रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान),रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर,हर्षित राणा,मिचेल स्टार्क,वरुण चक्रवर्ती।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 ( Mumbai Indians Probable Playing 11 )

ईशान किशन (विकेटकीपर),रोहित शर्मा,सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, अर्जुन तेंदुलकर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited