कोलकाता नाइटराइडर्स vs मेहमान टीम मुंबई इंडियंस
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज मेजबान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और मेहमान टीम मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम उतरी।
केकेआर टीम के खिलाफ और हार्दिक पंड्या। (फोटो- IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में केकेआर का घर में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस मुकाबले से पहले केकेआर की टीम घर में 6 मैच खेलने उतरी है, जिसमें टीम को 4 मैचों में जीत और सिर्फ 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
केकेआर के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर को 11 मैचों में से 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 16 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई को 12 मैचों में से 4 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली है। टीम 8 अंक के साथ टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर यानर 9वें नंबर पर है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बारिश के कारण दो घंटे की देरी यानी राज 9 बजे टॉस हुआ। मैच भी 16-16 ओवर का खेला जाएगा। मुकाबला मुंबई इंडियंस से ज्यादा महत्वपूर्ण कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए है।
कोलकाता-मुंबई टॉस टाइम (KKR vs MI Toss Time)
- 07.00 PM
कोलकाता-मुंबई स्टेडियम (KKR vs MI Match Venue)
- ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग-11 (Kolkata Knight Riders Playing-11)
फिल साल्ट (विकेटकरपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (Mumbai Indians Playing-11)
इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वॉड (Kolkata Knight Riders Squads)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
मुंबई इंडियंसका स्क्वॉड (Mumbai Indians Squads)
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited