KKR vs RCB, IPL Flahsback: ब्रेंडन मैकुलम ने दिलाई थी आईपीएल को तूफानी शुरुआत, 15 साल बाद भी प्रशंसकों को है याद

First Match of IPL History: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को टीमों के बीच आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला खेला गया था। ब्रेंडन मैकुलम उस मैच में धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर आईपीएल को वो शुरुआत दिलाई थी जिसकी उसे दरकार थी।

ब्रेंडन मैकुलम(साभार IPL)

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग अपने 15 बसंत पूरे कर चुकी है। इस बार दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का 16वें सीजन का आयोजन हो रहा है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच इडेन गार्डन्स में भिड़ंत होने जा रही है। ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे से टकराती हैं तो अनायास ही लोगों को आईपीएल इतिहास के पहले मैच की याद आ जाती है जिसमें ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले के तूफान में बेंगलोर को टीम के परखच्चे उड़ गए थे और लीग को यादगार शुरुआत मिली थी।

संबंधित खबरें

केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत के साथ हुआ था आगाज

संबंधित खबरें

8 अप्रैल, 2008 को सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली कोलकाता नाइ़ट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें इडेन गार्डन्स के मैदान भिड़ी थीं। मैच में आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया। ऐसे में खचाखच भरे मैदान पर पारी की शुरुआत करने प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली और कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी उतरी। थोड़ी ही देर में ब्रेंडन मैकुलम ने अपने बल्ले का वो रंग दिखा दिया जिसे देखकर राहुल द्रविड़ को अपने फैसले पर निश्चित तौर पर अफसोस हुआ होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed