आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
आज (22 March 2025) आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों का आईपीएल में टक्कर का इतिहास काफी पुराना रहा है और दोनों टीमों के फैंस इसको लेकर बेहद उत्साहित भी होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में कोलकाता-बेंगलुरू के बीच आज की पिच रिपोर्ट यहां हम जानेंगे और आपको बताएंगे मैदान से जुड़े खास आंकड़े।

कोलकाता बनाम बेंगलुरू पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 का पहला मैच आज
- कोलकाता और बेंगलुरू के बीच होगा पहला मुकाबला
- मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा
आईपीएल 2025 आज से शुरू हो रहा है और 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइ़डर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूके बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ये ओपनिंग मैच कोलकाता (Kolkata) में खेला जाएगा। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के कई रोचक मुकाबले देखे जा चुके हैं और इस बार भी फैंस यही उम्मीद करेंगे। कोलकाता और बेंगलुरू के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का पहला मैच आज रात 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों में नीलामी के बाद काफी बदलाव हुए हैं जिनमें दोनों कप्तानों के नाम भी शामिल हैं।
आज कोलकाता और बेंगलुरू के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। आईपीएल के पिछले 17 सालों में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अब तक 34 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें केकेआर ने 20 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी ने 14 मैचों में कोलकाता को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला है तो इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के आंकड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं। केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता में अब तक 12 मुकाबले हुए हैं जिसमें 8 मैच मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं, जबकि 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने जीते।
कोलकाता बनाम बेंगलुरू आज के मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs RCB Pitch Report)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों को ही फायदा पहुंचाती आई है। आईपीएल में इस मैदान पर अब तक 93 मैच हुए जिसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। यहां का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर पंजाब किंग्स ने पिछले साल केकेआर के खिलाफ बनाया था। उस मैच में पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स ने वो स्कोर भी टारगेट का पीछा करते हुए हासिल किया था। ईडेन गार्डन्स पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के अलावा स्पिनर्स भी अपना दम दिखाते आए हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। सुनील नरायन और वरुण चक्रवर्ती जैसे दिग्गज स्पिनरों ने इस मैदान पर जमकर धमाल मचाया है और यही वजह रही कि पिछले साल केकेआर चैंपियन भी बनी। दूसरी तरफ आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैदान पर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है, जब उन्होंने 2022 में लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी।
ईडन गार्डन्स कोलकाता में पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Eden Gardens Kolkata)
मुकाबले की तारीख | टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | नतीजा |
16 अप्रैल 2024 | कोलकाता-राजस्थान | कोलकाता- 223/6, राजस्थान- 224/8 | राजस्थान 2 विकेट से जीता |
21 अप्रैल 2024 | कोलकाता-बेंगलुरू | कोलकाता- 222/6, बेंगलुरू- 221 ऑलआउट | कोलकाता 1 रन से जीता |
26 अप्रैल 2024 | कोलकाता-पंजाब | कोलकाता- 261/6, पंजाब- 262/2 (18.4 ओवर) | पंजाब 8 विकेट से जीता |
29 अप्रैल 2024 | कोलकाता-दिल्ली | दिल्ली- 153/9, कोलकाता- 157/3 (16.3 ओवर) | कोलकाता 7 विकेट से जीता |
11 मई 2024 | कोलकाता-मुंबई | कोलकाता- 157/7, मुंबई- 139/8 (16 ओवर) | कोलकाता 18 रन से जीता |
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम (Kolkata Weather Today)
आईपीएल के पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाना है, ऐसे में जान लेते हैं कि आज कोलकाता का मौसम कैसा रहने वाला है। कोलकाता से फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि आज यहां बारिश होने के पूरे आसार हैं। अनुमान के मुताबिक यहां भारी बारिश भी हो सकती है अगले तीन दिनों तक इसलिए आज के मैच पर प्रभाव पड़ सकता है। हमेशा की तरह कोलकाता में उमस भी काफी रहने वाली है। तापमान की बात करें तो आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क

दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथ आई कमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited