कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

KKR VS RCB TOSS.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। आईपीएल की दो धुरंधर टीमों के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

RCB vs KKR Live Score

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेले हैं इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं। ये दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर मैदान पर उतरने वाली हैं ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs KKR Squad)

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited