कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। आईपीएल की दो धुरंधर टीमों के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेले हैं इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं। ये दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर मैदान पर उतरने वाली हैं ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

End Of Feed