KKR vs RR Flashback: राजस्थान के खिलाफ केकेआर के इन दो बल्लेबाजों ने मचाया था कहर, इस बार भी रहना होगा संभलकर

KKR vs RR Flashback: इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडिय में खेला जाएगा। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। पिछले साल राजस्थान के खिलाफ कोलकात ने शानदार प्रदर्शन किया था।

कोलकाता और राजस्थान के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

KKR vs RR Flashback: आईपीएल के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाा के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7. 30 बजे खेला जाएगा। यह स्टेडियम कोलकाता का होम ग्राउंड है। इसलिए इस मुकाबले में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, आईपीएल के 16वे सीजन में कोलकाता का होम ग्राउंड पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। कोलकाता ने घर पर पांच मुकाबले खेलने उतरी है, लेकिन इसमें से सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है और तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। होम ग्राउंड पर कोलकाता और राजस्थान मौजूदा सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।

संबंधित खबरें

इसी बीच, पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान और कोलकाता आगे पीछे हैं । राजस्थान की टीम 11 मैच खेल चुकी है और 5 मुकाबले में जीत मिली, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम कुल 10 अंक और 0.388 नेट रनरेट के साथ टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो टीम को कुल 11 मैचों में से 5 मैचों में जीज मिली है और 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। टीम 10 अंक और -0.079 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

संबंधित खबरें

रिंकू और नीतिश ने की थी अर्धशतकीय साझेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed